Blinkit, Zomato, Netflix से लेकर UP Police ने किया ये क्रिएटिव मीम ट्रेंड फॉलो, हो रहा है वायरल जबरदस्त डायलॉग
हालही में जोमैटो (Zomato)और ब्लिंकिट (Blinkit) ने एक कमाल किया है. अपने एक ऐड में लगाया है बॉलीवुड का एक तगड़ा डायलॉग.
आजकल कंपनी हो या लोग सब अपने आप को एक दूसरे से बेहतर दिखाने की रेस में दौड़ते रहते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) इस रेस में एनर्जी ड्रिंक जैसा काम करता है. जोमैटो (Online Food Delivery Platform Zomato) और स्विग्गी (Swiggy) से तो आप लोग वाकिफ होंगे ही, आजकल फोन पर इन दोनों ऐप्स के नोटिफिकेशन देख कर तो जिसे भूख नहीं लगी होती वो भी खाना आर्डर कर लेते है. इनकी नोटिफिकेशन में डायलॉग होते ही इतने बेहतरीन है. हालही में जोमैटो और ब्लिंकिट (Blinkit) ने कुछ ऐसा ही कमाल किया है. उन्होंने ऐसी टैग लाइन दी है जो वायरल हो रही है. उन्होंने अपने ऐड में एक बॉलीवुड का तगड़ा डायलॉग लगाया है. आइए जानते है पूरी खबर.
क्या है ये ट्रेंडिंग डायलॉग?
2002 में सनी देओल (Sunny Deol) की एक फिल्म आई थी , नाम था ‘मां तुझे सलाम’ (Maa Tujhe Salaam). फिल्म को आएं 20 साल हो चुके है, लोग शायद फिल्म को भूल भी गए होंगे. लेकिन उस फिम्ल का एक फेमस डायलॉग कोई नहीं भूलता. डायलॉग कुछ ऐसा है - ‘दूध मांगोगे तो खीर देंगे, कश्मीर मांगोगे तो चीर देंगे’. आज इतने सालों बाद फिरसे ये डायलॉग चर्चा में आ गया है. दरअसल, बिलंकिट और जोमैटो ने इस डायलॉग को वायरल कर दिया है. अपने प्रमोशन के लिए कंपनियों ने इस डायलॉग को यूज किया है.
ट्विटर पर किया जोमाटो ने पोस्ट
जोमैटो ने ट्विटर पर एक बिलबोर्ड की तस्वीर शेयर की थी. साथ में ब्लिंकिट के साथ अपने कोलैबोरेशन का भी ऐलान किया. इस बिलबोर्ड पर ध्यान दें तो उसपर लिखा है, ‘खीर मांगोगे तो खीर देंगे’. साथ ही ब्लिंकिट ने अपने बिलबोर्ड पर लिखा है ‘दूध मांगोगे तो दूध देंगे’. कंपनी का ये ऐड सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. नेटफ्लिक्स (Netflix), HDFC बैंक (HDFC Bank) से लेकर UP पुलिस (UP Police) और ज़ी बिज़नेस (Zee Business) ने भी इस ट्रेंड को फॉलो किया है.