Rajasthan Assembly Elections 2023, Rahul Gandhi Complaint:  राजस्थान चुनाव 2023 में आज 199 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहे हैं. मतदान के दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने X पर पोस्ट लिखकर राजस्थान सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए मतदान करने की अपील की है. इस ट्वीट पर बीजेपी ने निर्वाचन आयोग को शिायत की है. बीजेपी ने अपनी शिकायत में राहुल गांधी के  X अकाउंट को सस्पेंड करने की मांग की है. साथ ही इस ट्वीट को तुरंत डिलीट करने की भी मांग की है. 

Rajasthan Assembly Elections 2023, Rahul Gandhi Complaint: राहुल गांधी ने X पर लिखा था पोस्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राहुल गांधी ने X पर पोस्ट लिखा, ' राजस्थान चुनेगा मुफ्त इलाज, राजस्थान चुनेगा सस्ता गैस सिलेंडर, राजस्थान चुनेगा ब्याज मुक्त कृषि कर्ज,राजस्थान चुनेगा अंग्रेजी शिक्षा, राजस्थान चुनेगा OPS, राजस्थान चुनेगा जाति जनगणना. आज, बड़ी संख्या में जा कर, इस्तेमाल करें अपना मताधिकार, चुनिए जनता की हितकारी, गारंटी वाली कांग्रेस सरकार.' बीजेपी ने अपनी शिकायत में कहा है कि राजस्थान चुनाव के अधिकारी अपराधिक शिकायत दर्ज करें और राहुल गांधी के खिलाफ अपराधिक मुकदमा चलाएं.

Rajasthan Assembly Elections 2023, Rahul Gandhi Complaint: बीजेपी ने निर्वाचन आयोग से की शिकायत

भाजपा ने अपनी शिकायत में लिखा है कि राहुल गांधी का X पर पोस्ट मतदान के दिन यानी 25 नवंबर 2023 को ये ट्वीट किया गया है. ये जनप्रतिनिधि एक्ट 1951 की धारा 126 का उल्लंघन है. इस धारा के तहत मतदान से पहले 48 घंटे तक किसी भी तरह की चुनाव प्रचर की सामग्री को टीवी या किसी भी मीडिया पर दिखाने पर प्रतिबंध लगाता है. चुनाव सामग्री को धारा में परिभाषित किया गया है. इन धाराओं के उल्लंघन करने पर दो साल की सजा और जुर्माना या फिर दोनों का प्रावधान है.      

राजस्थान में कुल 36,101 स्थानों पर 50 हजार से अधिक मतदान केन्द्र बनाए गए हैं जहां 5,26,90,146 मतदाता प्रत्याशियों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे.  कुल 1862 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. गंगानगर जिले की करणपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के बाद वहां चुनाव स्थगित कर दिया गया है.