MP Elections, BJP Manifesto: पांच साल तक मुफ्त राशन, लाड़ली बहनों को पक्का मकान, बीजेपी ने जारी किया मध्य प्रदेश के लिए घोषणा पत्र
BJP MP Elections 2023 Manifesto: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. जानिए विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भाजपा के संकल्प पत्र में किए गए वादे.
BJP MP Elections 2023 Manifesto: भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी राज्य मध्यप्रदेश के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा द्वारा जारी बीजेपी के संकल्प पत्र को 'मोदी की गारंटी, भाजपा का भरोसा' नाम दिया गया है. आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी सत्तारूढ़ दल है. अपने संकल्प पत्र में उन्होंने एक बार फिर गरीबों को मुफ्त राशन देने की योजना को अगले पांच साल जारी रखने की बात कही है. साथ ही लाड़ली लक्ष्मियों को जन्म से 21 वर्ष तक कुल ₹2 लाख देने का वादा किया है.
BJP MP Elections 2023 Manifesto: 1 करोड़ 30 लाख महिलाओं को मिलेगी आर्थिक सहायता, घर की भी मिलेगी सुविधा
मध्यप्रदेश के लिए बीजेपी का घोषणा पत्र जारी करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने कहा, 'इस बार के संकल्प पत्र में 1 करोड़ 30 लाख बहनों को आर्थिक सहायता के साथ साथ हम घर की सुविधा की सुविधा भी देंगे. 15 लाख ग्रामीण महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण द्वारा लखपति बनाएंगे. इसके लिए स्पेशल ट्रेनिंग और स्किल डेवलपमेंट का काम हम शुरू करेंगे.' भारतीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगे कहा, 'गेहूं की खरीद हम 2,700 रुपये प्रति क्विंटल और धान की खरीद हम 3,100 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से करेंगे.'
BJP MP Elections 2023 Manifesto: मध्यप्रदेश चुनाव के लिए बीजेपी के संकल्प पत्र के मुख्य प्वाइंट्स
- 5 सालों तक गरीबों को मिलता रहेगा मुफ्त राशन.
- किसानों से ₹2700 प्रति क्चिंटल पर गेहूं और ₹3100 रुपए प्रति क्विंटल पर धान की होगी खरीद.
- किसान सम्मान निधि और किसान कल्याण योजना से किसानों को सालाना ₹12,000 तक किया जाएगा.
- मध्यप्रदेश का कोई भी परिवार बेघर नहीं रहेगा.
- प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ ही मुख्यमंत्री जन आवास योजना शुरु करेंगे.
- लाड़ली बहनों को आर्थिक सहायता के साथ मिलेगा पक्का मकान.
- प्रत्येक परिवार में कम से कम एक रोजगार अथवा स्वरोजगार के अवसर.
- गरीब परिवार की छात्राओं को केजी से पीजी मुफ्त शिक्षा देंगे.
- उज्जवला और लाड़ली बहनों को ₹450 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर.
- जनजातीय समुदाय के सशक्तिकरण के लिए ₹3 लाख करोड़ रुपए.
- तेंदूपत्ता संग्रहण दर ₹4,000 प्रति बोरा करेंगे.
- एसटी ब्लॉक में एकलव्य विद्यालय और एसटी बहुल जिलों में खुलेगा मेडिकल कॉलेज.
- गरीब परिवार के सभी छात्रों को 12वीं कक्षा तक मुफ्त शिक्षा.
- सरकारी स्कूल में मिड-डे मील के साथ मिलेगा पौष्टिक नाश्ता.
- IIT और AIIMS के तर्ज पर खुलेगा मध्य प्रदेश इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्रोलॉजी और मध्य प्रदेश इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस
- 13 सांस्कृतिक लोकों का होगा भव्य निर्माण.
- 6 नए एक्सप्रेस वे का निर्माण-विंध्य एक्सप्रेस वे, नर्मदा, अटल प्रगति, मालवा निमाड़, बुंदेलखंड एवं मध्य भारत विकास पथ
- 80 रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण के साथ वंदे मेट्रो, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन और रीवा, सिंगरौली और शहडोल में बनेंगे हवाई अड्डे.
- ₹20,000 करोड़ के निवेश से स्वास्थ्य व्यवस्था बनेगी हाई-टेक, हॉस्पिटल और आईसीयू में बिस्तरों की संख्या होगी दोगुना.
संकल्प पत्र जारी करते हुए बीजेपी के अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा, '2003 में मध्य प्रदेश में औद्योगिक विकास की दर 0.61% थी, जो आज भाजपा सरकार के 20 साल के कार्यकाल में बढ़कर 24% हो चुकी है. 2003 में यहां 4,231 हेक्टेयर जमीन की ही सिंचाई हो पाती थी, जो आज बढ़कर 16,284 हेक्टेयर हो चुकी है. ' आपको बता दें कि मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए 17 नंवबर 2023 को एक चरण में मतदान होंगे. तीन दिसंबर 2023 को नतीजे घोषित किए जाएंगे.