Bhai Dooj Shubh Muhurat and Tilak Rules: दीपावली के पांच दिनों का त्‍योहार भाई दूज के साथ खत्‍म होता है. हर साल कार्तिक मास की द्वितीया तिथि पर भाई दूज मनाया जाता है. मान्‍यता है कि इस पर्व की शुरुआत यमराज और उनकी बहन यमुना ने की थी, इसलिए इस दिन को यम द्वितीया भी कहा जाता है. भाई दूज के दिन भाई अपनी बहन के घर जाते हैं और बहन उसकी आवभगत करती है. उसके मस्‍तक पर तिलक करती है और उनकी लंबी आयु की कामना करती हैं. बदले में भाई अपनी बहनों को प्रेम स्‍वरूप भेंट देते हैं. इस बार भाई दूज का पर्व 15 नवंबर बुधवार को मनाया जाएगा. इस पर्व पर भाई को तिलक करते समय आप कुछ विशेष बातों का जरूर खयाल रखें, साथ ही शुभ मुहूर्त में ही तिलक करें. 

भाई दूज के दिन रखें इन बातों का खयाल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- भाई दूज के दिन की शुरुआत यमराज और यमुना जी ने की थी, इसलिए भाई और बहन दोनों को ही तिलक करने से पहले यमराज और यमुना जी की पूजा करनी चाहिए. इसके बाद भाई का तिलक करना चाहिए.  

- जब भी तिलक करें तो ध्‍यान रखें कि तिलक कराते हुए भाई का मुंह उत्तर या उत्तर-पश्चिम में से किसी एक दिशा में होना चाहिए और बहन का मुंह उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा में होना चाहिए.

- भाई को तिलक करने से पहले तक बहन को व्रत रखना चाहिए और तिलक के बाद भगवान से भाई की लंबी उम्र की प्रार्थना करनी चाहिए. तिलक करने के बाद अपना व्रत खोलना चाहिए.  

- तिलक करने के बाद भाई को मिष्ठान जरूर खिलाएं. बहन को भाई को अपने हाथों से मिष्ठान खिलाना चाहिए. ऐसा करना शुभ माना जाता है. साथ ही हर भाई अपनी बहन को आज के दिन सामर्थ्‍य के अनुसार कुछ न कुछ उपहार जरूर दें.

- भाई दूज के दिन भाई अपनी बहन के घर जाता है. इस दिन बहन को भाई का पूरे मन से सत्‍कार करना चाहिए. उसे भोजन आदि खिलाना चाहिए. अगर भाई किसी कारण घर न आ सके तो भाई के घर तिलक की सामग्री और सूखे नारियल को भिजवा दें. 

- तिलक के दौरान भाई या बहन, किसी को भी काले वस्त्र नहीं पहनने चाहिए. शास्त्रों में शुभ कार्यों के दौरान काले वस्त्र पहनने की मनाही है.

- भाई जो भी उपहार दे, बहन को उसे प्रेमपूर्वक स्वीकार करना चाहिए. भाई के उपहार का निरादर न करें. भाई को भी पूरे मन से बहन को गिफ्ट देना चाहिए.

- भाई दूज के दिन भाई और बहन, दोनों को किसी तरह का विवाद नहीं करना चाहिए और न ही एक दूसरे को अपशब्द कहने चाहिए. अगर आपके और बहन के बीच किसी तरह का झगड़ा है, तो इस दिन उसे सुलझाकर मनमुटाव दूर कर लें.

भाई दूज पर तिलक करने का शुभ समय

कार्तिक मास की शुक्ल द्वितीया तिथि 14 नवंबर 2023 को दोपहर 02:36 बजे से शुरू हो रही है और इसका समापन 15 नवंबर 2023 को दोपहर 01:47 बजे होगा. उदया तिथि के हिसाब से भाई-बहन का त्‍योहार भाई-दूज 15 नवंबर बुधवार को मनाया जाएगा. भाई दूज पर वैसे तो राहुकाल को छोड़कर बहनें कभी भी भाई को तिलक कर सकती हैं. लेकिन अगर अतिशुभ समय की बात करें तो ये सुबह 06:44 से 09:24 बजे तक है. इस दिन राहुकाल दोपहर 12:03 से 01:24 बजे तक रहेगा.