Best Trekking Place: अगर आप इस गर्मी में कहीं ट्रैकिंग का प्लान कर रहे हैं तो ये आपके लिए काम की खबर है. इस आर्टिकल में हम आपको  के लिए बेस्ट खूबसूरत जगहों के बारे में बताएं. यहां आप आसानी से ट्रैकिंग के लिए जा सकते हैं. तो चलिए आपको कुछ ऐसे हॉलिडे डेस्टिनेशन बताते हैं, जो बेहद खूबसूरत होने के साथ-साथ सुरक्षित भी हैं. 1. रूपकुंड ट्रेक, उत्तराखंड: यह ट्रेक उत्तराखंड के लोहाजंग में है. यह झील मानव कंकाल के अवशेषों के लिए जाना जाता है. यहां हिंदू मंदिर, हिमालय की चोटियां जैसे नंदा देवी और नंदा घुंटी हैं. जून से दिसम्बर के आप यहां जा सकते हैं. बेस्ट फूड: भट्ट की चुड़कानी, काफुली, भांग की चटनी, झंगोरे की खीर क्या खरीदें: हेयर स्कार्फ और घर की बनी फ्रेश वाइन 2. जोंगरी ट्रैक, सिक्किम: इस ट्रैक की दूरी 16 किलोमीटर है. यहां पर हिमालय की चोटी, ज़ोंगरी ला चोटी, और माउंट कंचनजंगा बेस्ट ट्रेक हैं.  यहां आप अप्रैल से जून और अक्टूबर से दिसंबर के बीच जा सकते हैं. बेस्ट फूड: अलपाईन चीज,छुरपी सूप, सेल रोटी और रंगीन मोमोज क्या खरीदें: पेंटिंग, छोटे चाकू, वुड कार्विंग, शॉल और एम्ब्रायडरी वर्क 3. राजमाची ट्रैकिंग, मुंबई: राजमाची पर ट्रेकिंग करना बेहद आसान है और किले की चोटी पर पहुंचने के लिए सिर्फ 60 मिनट ही लगते हैं. इसके लिए दो गुफाएं हैं. इस ट्रेनिंग में दो गुफाओं से होकर गुजरना पड़ता है. बेस्ट फूड: बाकरवाड़ी , मसालेदार मीट चॉप क्या खरीदें: यहां से आप किसान की अनुमति लेकर खुद अपने हाथ से भी तोड़कर स्ट्रॉबेरी खा सकते है. 4. विसापूर ट्रेक, पुणे: पुणे से विसापुर की दूरी 78 किलोमीटर है. इस किले की चोटी पर पहुंचने के लिए लोहगढ़ के बाद रास्ता थोड़ा मुश्किल है. विसापुर किले की चोटी पर कई वाटरफॉल्स हैं. बरसात के दिनों में किले से पुणे-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग का नजारा दिखता है. बेस्ट फूड: यहां आप जॉर्ज रेस्टोरेंट के 200 से ज्यादा वैरायटी के व्यंजन लुत्फ ले सकते हैं।​ क्या खरीदें: यहां से आप स्ट्रॉबेरी खरीद सकते हैं. 5. चेम्ब्रा पीक ट्रेकिंग, केरल: केरल का चेम्ब्रा पीक काफी खूबसूरत है. यह ट्रैक हरे भरे जंगल और चाय के बागान के बीच से है. लेकिन ट्रेकिंग पर जाने से पहले आपको फॉरेस्ट ऑफिसर्स से अनुमति लेनी होगी और वापसी भी उसी दिन करनी होगी क्योंकि वहां कैंपिंग की परमिशन नहीं है. बेस्ट फूड: केरल की थाली( जो केले के पत्तों पर परोसा जाता है) और हर्बल ड्रिंक क्या खरीदें: मसाले, काजू, टी और कॉफी 6. थथारना ट्रेक, हिमाचल: यह कांगड़ा घाटी के बेहतरीन ट्रेक में से एक है. ये केवल 5 किमी का ट्रेक है, इस ट्रेक की चढ़ाई में 4 से 7 घंटे का समय लग सकता है. थाथराना ट्रेक साल भर में किसी भी समय जा सकते हैं. इस ट्रेक में रास्ते में बारिश और अंधेरा होता है. बादल आपके नजदीक के गुजरता है और सहारे के लिए छड़ी लेकर चलना होता है. ट्रेकिंग के दौरान रेन कोट अपने पास जरूर रखें. बेस्ट फूड: सिद्दू ​​​​​​​​​​​​क्या खरीदें: लकड़ी के खिलौने और कैप​​​​​​​ 7. व्यास कुंड ट्रेक, हिमाचल: यह कुल्लू घाटी में स्थित है, ब्यास कुंड एक पवित्र झील माना जाता है. यहां आपको एक साथ 7 झील देखने को मिलती हैं. यह काफी आसान और छोटा ट्रेक है. यहां आप अप्रैल से जुलाई और अक्टूबर से दिसम्बर के बीच जा सकते हैं. बेस्ट फूड- कचनार की सब्जी क्या खरीदें: तिब्बती कालीन और बांस का अचार ट्रैवलिंग को आसान बनाने के कुछ टिप्स

  • जगह की पूरी जानकारी रखें.
  • होटल की जानकारी पोस्ट ना करें.
  • होटल की प्री- बुकिंग करें.
  • ID की फोटोकॉपी हमेशा साथ रखें.

कहां से लें मदद फेसबुक और Quora पर कई ट्रेवल ग्रुप है. जहां डिस्कशन फोरम से आप जानकारी ले सकते हैं. ​​​​​​​