Best Cuisines in World: दुनिया ने चखा भारतीय खानों का स्वाद, शाही पनीर को दे डाली बवाल रेटिंग, इन आइटम्स का भी है जलवा
Best Cuisines in World 2022: भारत को दुनिया के अच्छे खाने वाले देशों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर रखा गया है. भारत डिशों में शाही पनीर ने दुनिया भर में अपना जलवा कायम किया है.
Best Cuisines in World 2022: अच्छे खाने की तलाश लोगों को देश की सरहदों से पार निकालकर हर महाद्वीप के डिशेज ट्राई करने के लिए मजबूर करता है. लोग अक्सर किसी देश की संस्कृति को वहां के खाने से भी पहचानते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया में किस देश के खाने को सबसे बेहतरीन माना जाता है. इसे लेकर वैसे तो काफी विवाद हो सकता है, लेकिन Taste Atlas ने इसे लेकर एक रिपोर्ट पब्लिश किया है, जो बताता कि दुनिया में Best Cuisines वाले देश कौन हैं. भारतीयों को यह जानकर गर्व होगा कि 5 में से 4.54 की रेटिंग के साथ भारत को इस लिस्ट में पांचवा स्थान मिला हुआ है.
Taste Atlas की बेस्ट डिशेज की इस लिस्ट में इटैलियन डिशेज (4.72) को टॉप पर रखा गया है. इसके बाद ग्रीस (4.68), स्पेन (4.59) और जापान (4.59) का नंबर आता है. इस लिस्ट में जापान की डिश Kare को 4.92 की रेटिंग के साथ टॉप पर रखा गया है. इसके बाद 4.86 की रेटिंग के साथ ब्राजील की डिश Picanha और 4.86 रेटिंग के साथ पुर्तगाल की डिश Ameijoas a Bulhao Pato का तीसरा स्थान हैं. अगर टॉप 50 डिश की बात करें तो भारत की शाही पनीर इकलौती डिश है, जो इस लिस्ट में शामिल है.
टॉप 100 में शामिल हैं भारत के ये पांच डिश
- शाही पनीर (28)
- बटर चिकन (53)
- कोरमा (55)
- विंडालो (71)
- हैदराबादी बिरयानी (79)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
भारत में सबसे पॉपुलर खाने की चीजें
- रोटी
- नान
- चटनी
- बिरयानी
- दाल
- तंदूरी
- बटर चिकन
- थाली
- तंदूरी चिकन
- पराठा
भारतीयों का पसंदीदा स्नैक्स
- समोसा
- पानीपुरी
- पापड़
- पकौड़ा
- ढोकला
- मेदू वडा
- कचौड़ी
- चिक्की
- मुर्क्कू
- आलू कचौड़ी
मीठे में भारतीयों को है ये पसंद
- रसगुल्ला
- बर्फी
- लड्डू
- फालूदा
- मैसूर पाक
- काजू कतली
- श्रीखंड
- पंजिरी
- संदेश
- पिन्नी
ड्रिंक्स में भारतीयों को है ये पसंद
- जिन एंड टॉनिक
- लस्सी
- दार्जिलिंग चाय
- साउथ इंडियन कॉफी
- स्वीट लस्सी
- मैंगो लस्सी
- मसाला चाय
- फेनी
- आसाम चाय
- साल्टेड लस्सी