हर साल 29 जनवरी को बीटिंग द रिट्रीट (Beating The Retreat) समारोह होता है. यह समारोह विजय चौक पर आयोजित होगा. इसी को साथ गणतंत्र दिवस समारोह का औपचारिक समापन किया जाता है. इस कार्यक्रम में थल सेना, वायुसेना और नौसेना का बैंड ट्रेडिशनल बीट के साथ मार्च करते हैं और राष्ट्रपति को नेशनल सैल्यूट दिया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर साल गणतंत्र दिवस के बाद बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी क्यों मनाई जाती है?

इस बार कैसे होगी सेरेमनी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस वर्ष बीटिंग द रिट्रीट समारोह का एक प्रमुख आकर्षण शास्त्रीय रागों से प्रेरित 29 धुनों की भव्य धूमधाम होगी. इस साल के समारोह में अब तक के सबसे बड़े ड्रोन शो में से एक का भी प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें 3,500 स्वदेशी ड्रोन रायसीना हिल्स के आसमान को रोशन करेंगे.

क्या है बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी 

गणतंत्र दिवस के समापन समारोह को बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी कहा जाता है. बीटिंग रिट्रीट सेना का अपने बैरक में लौटने का प्रतीक भी माना जाता है. ऐसा माना जाता है, जब शाम के वक्त सेनाएं युद्ध समाप्त करके लौटती थी और युद्ध के मैदान से वापस आने के बाद अपने अस्त्र-शस्त्र उतार कर रखती थी. इस दौरान झंडे नीचे उतार दिए जाते थे और इसे ही बीटिंग रिट्रीट कहते हैं.

बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी का इतिहास

बीटिंग द रिट्रीट की शुरुआत 17वीं शताब्दी में इंग्लैंड से हुई थी. तब इंग्लैंड के किंग जेम्स सेंकड ने अपने सैनिकों को ड्रम बजाने, झंडे डाउन करने और जंग खत्म होने के बाद की घोषणा करने के लिए एक परेड आयोजित करने का आदेश दिया था. उस समय इस सेरेमनी को 'वॉच सेटिंग' कहा जाता था. 

भारत में बीटिंग रीट्रीट की शुरुआत

भारत में रीट्रीट की शुरुआत 1950 के दशक में शुरू हुई थी. तभी से इसे बीटिंग रीट्रीट कहा जाता है. तह भारतीय सेना के मेजर रॉबर्ट ने इस कार्यक्रम को सेनाओं के बैंड के साथ इसका प्रदर्शन किया था जिसें राष्ट्रपति मुख्य अतिथि  और उनके साथ ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय और उनके पति प्रिंस फिलिप देश की आजादी के बाद पहली भारत यात्रा के दौरान अथिति के तौर पर शामिल हुए थे.तभी से यह परंपरा गणतंत्र दिवस समारोह का हिस्सा बन गई.

29 जनवरी को बीटिंग द रिट्रीट समारोह का लाइव प्रसारण कैसे देखें?

जो लोग समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे या कार्यक्रम को ऑनलाइन देखने की योजना बना रहे हैं, वे दूरदर्शन राष्ट्रीय यूट्यूब चैनल पर जा सकते हैं या डीडी न्यूज पर कार्यक्रम देख सकते हैं.