Beach Tourist Destination: भारत और मालदीव के बीच चल रहे विवाद के बीच भारतीय टूरिस्ट डेस्टिनेशन की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है. कई ट्रैवल पोर्टल में लक्षद्वीप के अलावा देश के बीच अलग-अलग बीच डेस्टिनेशन को लेकर सर्च में भारी उछाल आया है. ये ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है. ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी मेक माई ट्रिप ने एक बयान में कहा कि लक्षद्वीप के अलावा, बीच डेस्टिनेशन दमन के सर्च में भी 350 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है.

Beach Tourist Destination: दोगुनी हुई सर्च, दमन से जुड़े सर्च में देखी गई 350 फीसदी की वृद्धि

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Make My Trip ने अपने एक बयान में कहा, 'हम देश के बीच डेस्टिनेशन के लिए ऑन-प्लेटफॉर्म सर्च में एक सर्वकालिक उच्च रिकॉर्ड देख रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में देश भर में टॉप बीच डेस्टिनेशन की सर्च दोगुनी हो गई है. लक्षद्वीप में के अलावा,दमन के सर्च में 350 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि देखी गई है. इसके बाद अंडमान है, जो कुल सर्च में 120 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोत्तरी दर्ज कर रहा है. इसके अलावा कोच्ची, गोकर्ण, पुरी, विशाखापट्टनम, पुदुचेरी, वरकाला और गोवा जैसी जगह के सर्च में डबल डिजिट ग्रोथ हुई है. 

Beach Tourist Destination: लक्षद्वीप से जुड़े सर्च में आया 950 फीसदी का उछाल, गोवा, दमन भी कर रहे हैं सर्च

कंट्री हेड के प्रेसिडेंट राजीव काले ने ANI से बातचीत में कहा,'पीएम नरेंद्र मोदी की हालया लक्षद्वीप की यात्रा से देशवासी भारतीय द्वीपों में घूमना चाहते हैं.  दिसंबर के मुकाबले लक्षद्वीप से जुड़े सर्च में 950 फीसदी का उछाल आया है. इसके अलावा अंडमान, गोवा, केरल के कोयलम, दमन और दीव जैसे बीच डेस्टिनेशन के सर्च में भी उछाल देखने को मिला है. ये घरेलू टूरिज्म के लिए काफी अच्छा है.'ANI से बातचीत में एक ट्रैवल एजेंट ने कहा, 'पिछले दो दिनों में बीच डेस्टिनेशन से जुड़े कई सवाल आए हैं. इस सीजन में अभी तक ऐसे सवाल नहीं पूछे गए थे.'

Beach Tourist Destination: मालदीव पर्यटन उद्योग संघ ने जारी किया था बयान, टिप्पणियों पर की थी कड़ी निंदा

मालदीव पर्यटन उद्योग संघ (एमएटीआई) ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि वह भारत और प्रधानमंत्री मोदी के बारे में की गई टिप्पणियों की कड़ी निंदा करता है.  पर्यटन निकाय ने कहा, “मालदीव के पर्यटन उद्योग में भी भारत का निरंतर और महत्वपूर्ण योगदान रहा है. उसने कोविड-19 के बाद सीमाएं दोबारा खुलने पर हमारे पुनरुद्धार प्रयासों में काफी मदद की है। भारत मालदीव के लिए शीर्ष बाजारों में से एक बना हुआ है.”  

मालदीव पर्यटन मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2023 में 17 लाख से अधिक पर्यटकों ने मालदीव की यात्रा की थी जिनमें 2.09 लाख से अधिक भारतीय थे। इसके पहले 2022 में भारतीय सैलानियों की संख्या 2.4 लाख से अधिक थी.