Basant Panchami 2023 Wishes: गणतंत्र दिवस के साथ मां सरस्वती की आराधना का पर्व आज, इन संदेशों को भेजकर दें शुभकामनाएं
Happy Basant Panchami 2023- आज 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के साथ बसंत पंचमी का भी त्योहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर आप अपनों को खास संदेश भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Basant Panchami 2023 Messages and Quotes: ज्ञान और संगीत की देवी माता सरस्वती का आज प्राकट्य दिवस है. हर साल माघ मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी के तौर पर मनाया जाता है. मान्यता है कि इसी दिन माता सरस्वती प्रकट हुईं थीं. इस दिन माता सरस्वती की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. उन्हें पीले वस्त्र, पीले पुष्प, पीले रंग का भोग आदि अर्पित किया जाता है. इस बार बसंत पंचमी और गणतंत्र दिवस (Republic Day), दोनों ही एक दिन मनाए जा रहे हैं. इस मौके पर आप अपने दोस्तों और करीबियों को खास मैसेज भेजकर बसंत पंचमी के पर्व की बधाई दे सकते हैं.
- सरस्वती पूजा का ये प्यारा त्योहार,
जीवन में लाएगा खुशियां अपार,
सरस्वती विराजे आपके द्वार,
शुभकामना हमारी करें स्वीकार.
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
- या देवी सर्वभूतेषु बुद्धि-रूपेण संस्थिता,
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः.
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
- पीले-पीले सरसों के फूल पीली उड़े पतंग,
रंग बरसे पीला और छाएं सरसों की उमंग,
आपके जीवन में रहे सदा बसंत के रंग…
बसंत पचंमी की शुभकामनाएं….
- वीणा लेकर हाथ में, सरस्वती हो आपके साथ में,
मिले मां का आशीर्वाद आपको, हर दिन, हर वार,
हो मुबारक आपको बसंत पंचमी का त्योहार,
बसंत पंचमी की ढेरों शुभकामनाएं…
- तू स्वर की दाता है, तू ही वर्णों की ज्ञाता,
तुझमें ही नवाते शीष, हे शारदा मैया, दे अपना आशीष
हैप्पी बसंत पंचमी! मां शारदे की कृपा बनी रहे.
- मां सरस्वती का बसंत है त्योहार,
आपके जीवन में आए सदा बहार,
सरस्वती द्वार आपके विराजे हरपल,
हर काम आपका हो जाए सफल.
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं!
- लेकर मौसम की बहार,
आया बसंत ऋतु का त्योहार,
आओ हम सब मिलकर मनाएं,
दिल में भर के उमंग और प्यार.
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं…
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें