Bank Holidays In May 2023:  भारतीय रिजर्व बैंक की छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक, मई 2023 में बारह दिन बैंक बंद रहेंगे. इन छुट्टियों में दूसरे और चौथे शनिवार के साथ-साथ रविवार भी शामिल है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार, 1 मई 2023 को मजदूर दिवस के मौके पर बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद , इंफाल, कोच्ची, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना और तिरुवनंतपुरम में बैंक अवकाश रहेगा. 5 मई को इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक पांच मई को बुद्ध पूर्णिमा है. इस मौके मौके पर बैंक बंद रहेगा. RBI के नोटिफिकेशन के मुताबिक, पांच मई को बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर अगरतला, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर में बैंकों में काम नहीं होगा. इन तारीखों को होगा बैंक हॉलिडे 9 मई को रवींद्रनाथ टैगोर जयंती पर कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे. 16 मई को सिक्किम राज्य स्थापना दिवस के मौके पर गैंगटोक में बैंकों का अवकाश रहेगा. 22 मई को महाराणा प्रताप जयंती के मौके पर शिमला में बैंद बंद होंगे. वहीं 7, 14, 21 और 28 मई को रविवार होने के कारण बैंकों में काम नहीं होगा। कोलकाता में इस दिन बंद रहेगा बैंक   मई के महीने में नौ तारीख को रवींद्रनाथ टैगोर जयंती के मौके पर भी कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे. वहीं 13 मई को दूसरा और 27 मई को चौथा शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेगा. राज्यों के हिसाब से होती हैं बैंकों की छुट्टियां भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मुताबिक, सभी राज्यों की छुट्टियों की लिस्ट अलग होती है. RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर इन छुट्टियों की पूरी लिस्ट दी होती है, जिसमें राज्यों के हिसाब से अलग त्योहारों छुट्टियों का पूरा ब्यौरा दिया होता है. ऑनलाइन बैंकिंग से होता रहेगा काम बैंकों के बंद रहने के बावजूद भी ग्राहकों को परेशानी नहीं होगी. छुट्टियों के दिन भी लोग ऑनलाइन बैंकिंग की सहायता से अपने सारे काम निपटा सकते हैं.  इसलिए अवकाश वाले दिन भी आप बहुत से बैंकिंग काम घर बैठे ही निपटा सकते हैं. मई में कब-कब बैंक रहेंगे बंद 1 मई 2023 महाराष्ट्र दिवस/मई दिवस बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना और त्रिवेंद्रम 2 मई 2023 नगर निगम चुनाव शिमला 5 मई 2023 बुद्ध पूर्णिमा अगरतला, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, मुंबई, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला ,श्रीनगर 7 मई 2023 रविवार देशभर के बैंक बंद 9 मई 2023 रवींद्रनाथ टैगोर जयंती कोलकाता 13 मई 2023 दूसरा शनिवार देशभर के बैंक बंद 14 मई 2023 रविवार देशभर के बैंक बंद 16 मई 2023 स्टेट डे गंगटोक 20 मई 2023 चौथा शनिवार देशभर में बैंक बंद 21 मई 2023 रविवार देशभर के बैंक बंद 22 मई 2023 महाराणा प्रताप जयंती शिमला 28 मई 2023 रविवार देशभर में बैंक बंद