Ayodhya Weather Forecast: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठान बस कुछ घंटों की दूरी पर है. प्रभु श्री राम की जन्मभूमि इस मौके पर दुल्हन की तरह सज गई है. खेल, राजनीति, उद्योग और सिनेमा जगत की दिग्गज हस्तियां इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए अयोध्या पहुंच गई है.  प्राण प्रतिष्ठा की विधि 12:20 बजे शुरू होगी. वहीं, इस ऐतिहासिक दिन में अयोध्या का मौसम बेहद सर्द है. मौसम विभाग द्वारा श्री राम की जन्मभूमि को लेकर लगातार अपडेट दिया जा रहा है. 

Ayodhya Weather Forecast: 15 से 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा तापमान, 1000 मीटर तक होगी विजिबिलिटी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अयोध्या और उसके आसपास के इलाकों में सोमवार सुबह कोहरा छाया रहा और आज ‘शीत दिन’ की स्थिति बनी रहने का अनुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि कोहरे की वजह से सुबह नौ बजे तक दृश्यता 1,000 मीटर तक रह गयी। मौसम विभाग के अनुसार, अयोध्या में सोमवार को ‘ठंडा दिन’ रहने का अनुमान है और अधिकतम तापमान 15 से 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.

Ayodhya Weather Forecast: IMD ने शुरू किया था अयोध्या के लिए वेब पेज 

आईएमडी ने अयोध्या और आसपास के इलाकों के लिए मौसम संबंधी सूचना उपलब्ध कराने के वास्ते बृहस्पतिवार को एक समर्पित वेबपेज शुरू किया था. इसमें दुनिया की प्रमुख भाषाओं जैसे कि हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, चीनी, फ्रेंच और स्पेनिश में तापमान, वर्षा, आर्द्रता और हवा की प्रवृत्ति समेत सभी मौसम मानकों पर सूचना है. वेबपेज पर अयोध्या, प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ और नयी दिल्ली समेत अन्य महत्वपूर्ण स्थानों के लिए मौसम संबंधी सूचना उपलब्ध है. 

आपको बता दें कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का केवल 84 सेकंड का मुहूर्त है. आज दोपहर 12 बजकर बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से लेकर 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक विधि विधान से रामलाल की मूर्ति का मंदिर के गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठान किया जाएगा.