क्या है अयोध्या की टेंट सिटी, जिसे राम मंदिर आंदोलनकारियों के नाम पर बसाया, मिलेगी लग्जरी सुविधाएं
Tent City in Ayodhya: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले टेंट सिटी का निर्माण किया जा रहा है. इस टेंट सिटी में वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मिलेंगी. जानिए टेंट सिटी से जुड़ी हर एक बात.
Tent City in Ayodhya: श्री राम के मंदिर का प्राण प्रतिष्ठान 22 जनवरी 2024 को अयोध्या की नगरी में होगी. अयोध्या के होटल लगभग बुक हो गए हैं. ऐसे में राम भक्तों के लिए टेंट सिटी का निर्माण किया जा रहा है. इसे अयोध्या विकास प्राधिकरण (एडीए) डेवलप कर रहा है. इसे राम मंदिर के आंदोलनकारियों के नाम पर बनाया जा रहा है. यहां पर राम भक्तों को कई लग्जरी सुविधाएं मिलेगी. माझा गुप्तार घाट में 20 एकड़ भूमि में टेंट सिटी स्थापित किया जा रहा है. इसके अलावा तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से बाग बिजेसी में भी टेंट सिटी बनाई जाएगी.
Tent City in Ayodhya: डबल ऑक्यूपेंस वाले लग्जरी और सेमी लग्जरी कैटेगरी के होंगे सुइट, हजारों लोगों के रुकने की होगी व्यवस्था
टेंट सिटीज डबल ऑक्यूपेंसी वाली लग्जरी और सेमी लग्जरी कैटेगरी सुइट बेस्ड हैं.ट्रस्ट के सदस्य ने बताया कि माझा गुप्तार घाट में 20 एकड़ भूमि में टेंट सिटी स्थापित किया जा रहा है, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं के रहने की व्यवस्था की जा रही है. ब्रह्मकुंड के पास भी टेंट सिटी स्थापित की जा रही है, जिसमें 35 टेंट लग रहे हैं. वहीं, रामकथा पार्क में भी 30 टेंट्स की सिटी और तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से बाग बिजेसी में 25 एकड़ भूमि में टेंट सिटी स्थापित की जा रही है, जिसमें हजारों लोगों के रुकने की व्यवस्था होगी.
Tent City in Ayodhya: कई जायकों का मिलेगा श्रद्धालुओं को स्वाद, मिलेट्स और मोटे अनाज से बनेंगे पकवान
कारसेवकपुरम व मणिराम दास की छावनी में भी श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए टेंट सिटी को स्थापित किया जा रहा है. रहने के अलावा इन टेंट सिटीज में देश-दुनिया के तमाम जायकों का स्वाद श्रद्धालुओं को मिल सकेगा, मगर इसमें सबसे विशिष्ट अवधी व बनारसी जायके होंगे. ब्रह्न कुंड की टेंट सिटी 1 दिसंबर से संचालित हो रही है। यहां ठहरने वाले श्रद्धालुओं को मिलेट्स व मोटे अनाज के बने पकवान, मक्के की रोटी-सरसों का साग समेत सीजनल साग-सब्जियों की तमाम वेराइटी पेश की जाएगी.
TRENDING NOW
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
बह्म कुंड व राम कथा पार्क में स्थापित टेंट सिटी का विकास एडीए द्वारा प्राइवेट पार्टनरशिप के जरिए किया गया है.हेल्थ कॉन्शियस लोगों को यहां डिटॉक्स वॉटर की भी सुविधा मिलेगी, साथ ही पर्सनलाइज्ड कुजीन प्रेफरेंसेस को भी तरजीह दी जाएगी.
04:07 PM IST