Amitabh Bachchan Birthday: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन 11 अक्टूबर को अपना 82वां बर्थडे मना रहे हैं.भारत के सिनेमा के इतिहास में युग पुरूष का दर्जा रखने वाले हरदिल अजीज कलाकार अमिताभ बच्चन ने 1969 में फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की, लेकिन 1973 में आई फिल्म ‘जंजीर’ में पुलिस इंस्पैक्टर की उनकी भूमिका ने उन्हें ‘एंग्री यंगमैन’ का तमगा दिलाया और उसके बाद ‘दीवार’ और ‘शोले’ जैसी फिल्मों ने उन्हें एक अभिनेता के तौर पर गढ़ दिया. बिग बी एक्टिंग के साथ-साथ निवेश के मामले में भी महानायक हैं.  उन्होंने कई कंपनियों में निवेश किया है. इनमें स्मॉल कैप कंपनी डी.पी.वायर्स लिमिटेड भी शामिल है.

Amitabh Bachchan Birthday: 2018 में थी 2.45 फीसदी हिस्सेदारी, पोर्टफोलियो में 1.99 लाख शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमिताभ बच्चन ने स्मॉल कैप कंपनी डी.पी. वायर्स लिमिटेड में निवेश किया है. साल 2018 में अमिताभ बच्चन के पास 2.45 फीसदी हिस्सेदारी थी. हालांकि, उन्होंने अपनी हिस्सेदारी बेच दी.  2023 तिमाही तक, अमिताभ बच्चन के पास 1.93 % हिस्सेदारी है. सितंबर 2023 तक उनके  पोर्टफोलियो  में कंपनी के 1,99,310 शेयर थे. इससे पहले जनवरी-मार्च 2023 में उनके पास 3.32 लाख शेयर थे. स्टॉक एक्सचेंज के नियमों के मुताबिक यदि किसी निवेशक के पास कंपनी के 1 फीसदी होती है, इसकी जानकारी सार्वजनिक करनी होगी.

Amitabh Bachchan Birthday: 75 रुपए पर लिस्ट हुआ था कंपनी का आईपीओ

डीपी वायर्स लिमिटेड का आईपीओ साल 2017 में 75 रुपए प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ था. डीपी वायर्स लिमिटेड स्टील वायर, प्लास्टिक पाइप और प्लास्टिक फिल्म बनाती और सप्लाई करती है. वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 31.15% घटकर ₹184.11 करोड़ रह गया है. इसके अलावा कंपनी का नेट प्रॉफिट साल-दर-साल 35.28% घटकर ₹7.19 करोड़ रह गया. शुद्ध लाभ मार्जिन साल-दर-साल 6.01% घटकर 3.91% रह गया. 

Amitabh Bachchan Birthday: इस साल 27.44 फीसदी तक टूटा कंपनी का शेयर

शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान डी.पी.वायर्स का शेयर NSE पर 0.54 फीसदी या 2.25 अंक टूटकर 411.80 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. इस साल ये स्मॉल कैप शेयर 27.44% तक टूट चुका है. कंपनी का 52 वीक हाई 681.45 रुपए और 52 वीक लो 383 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर 20.29 फीसदी और पिछले एक साल में 29.25% का गिरावट दर्ज किया गया है. डी.पी.वायर्स लिमिटेड का मार्केट कैप 639.02 करोड़ रुपए है.