Amarnath Yatra Started Today: बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालुओं के पहले जत्‍थे ने अमरनाथ यात्रा आज से शुरू कर दी है. 62 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा के पहले जत्‍थे को शुक्रवार सुबह जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू बेस कैंप से पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर बालटाल और पहलगाम आधार शिविरों के लिए रवाना किया था. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तीर्थयात्री शनिवार सुबह आधार शिविर से रवाना हो गए. इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर श्रद्धालुओं को यात्रा की शुभकामनाएं दी हैं.

गृह मंत्री ने किया ट्वीट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ' श्री अमरनाथ जी की यात्रा सनातन संस्कृति की अटूट परंपरा व मान्यताओं का प्रतीक है. आज से इस पवित्र यात्रा का शुभारंभ हो रहा है. प्रशासन ने बाबा बर्फानी के दर्शन करने जा रहे सभी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हर संभव व्यवस्थाएं की हैं. आपकी सुखद यात्रा हमारी प्राथमिकता है. सभी श्रद्धालुओं को यात्रा की शुभकामनाएं. जय बाबा बर्फानी!'

आरती का वीडियो आया सामने

वहीं आज सुबह जम्मू-कश्मीर में श्री अमरनाथ गुफा श्री अमरनाथ गुफा तीर्थ में 'आरती' की गई. इस आरती का वीडियो भी सामने आया है. बता दें कि 62 दिनों तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्‍त श्रावण पूर्णिमा उत्सव के साथ खत्‍म होगी. 

गुफा मंदिर तक पहुंचने के हैं दो मार्ग

गुफा मंदिर तक पहुंचने के लिए दो मार्ग हैं- एक गांदरबल जिले में 13 किमी लंबा बालटाल मार्ग और दूसरा अनंतनाग में 43 किमी लंबा पहलगाम मार्ग. बालटाल मार्ग का इस्‍तेमाल करने वाले लोग उसी दिन आधार शिविर पर लौट आते हैं, जबकि पारंपरिक पहलगाम मार्ग का उपयोग करने वालों को मंदिर तक पहुंचने में तीन से पांच दिन लगते हैं. यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से पूरी हो सके, इसके लिए सेना, अर्धसैनिक बलों और स्थानीय पुलिस द्वारा त्रिस्तरीय सुरक्षा का प्रबंध किया जा रहा है.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें