Aditya L1 Launching  Live Streaming: इसरो के सोलर मिशन आदित्‍य एल-1 के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने शुक्रवार 1 सितम्बर को ये जानकारी दी है. भारत का पहला सौर मिशन आदित्‍य एल-1 शनिवार 2 सितंबर को सुबह 11.50 बजे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्पेस सेंटर से लॉन्च किया जाएगा. साथ ही इसरो ने उन प्‍लेटफॉर्म्‍स की भी जानकारी शेयर की है, जहां शनिवार की सुबह 11:20 बजे से आदित्‍य एल-1 की लॉन्चिंग को लाइव देखा जा सकता है.

यहां देख सकते हैं लाइव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसरो की वेबसाइट- https://isro.gov.in 

फेसबुक- https://facebook.com/ISRO

यूट्यूब- https://youtube.com/watch?v=_IcgGYZTXQw

इसके अलावा डीडी नेशनल टीवी चैनल पर

इसरो ने व्यू गैलरी की सीटें बुक करने का भी दिया था ऑप्‍शन

बता दें कि इसरो ने आदित्य एल-1 के लॉन्च को श्रीहरिकोटा स्थित केंद्र से सीधा देखने के लिए व्यू गैलरी की सीटें बुक करने का ऑप्‍शन भी दिया था. हालांकि ये सीटें सीमित थीं, इसलिए रजिस्‍ट्रेशन शुरू होने के कुछ समय बाद ही भर गईं. अब इसरो ने जानकारी देकर बताया है कि आप किन प्‍लेटफॉर्म्‍स पर इस लॉन्‍च को लाइव देख सकते हैं.

पीएसएलवी-सी57 रॉकेट से होगा लॉन्‍च

लॉन्चिंग से पहले इसरो वैज्ञानिकों की एक टीम आदित्य-एल1 मिशन के मिनी मॉडल के साथ तिरुमाला श्री वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंची. बता दें कि आदित्‍य यान को पीएसएलवी-सी57 रॉकेट के जरिए लॉन्‍च किया जाएगा. दो दिन पहले इसरो की ओर से बताया गया था कि  ‘रॉकेट और सैटेलाइट तैयार हैं. व्‍हीकल की आंतरिक जांच कर ली गए है और रिहर्सल भी पूरा कर लिया गया है. 

L1 पॉइंट पर चार महीने बाद पहुंचेगा यान

2 सितंबर को लॉन्चिंग के बाद इसरो का स्‍पेसक्राफ्ट L1 पॉइंट तक की यात्रा तय करेगा. इस यात्रा को तय करने में इसे 4 महीने का समय लगेगा. दरअसल धरती से सूरज की दूरी तकरीबन 15 करोड़ किलोमीटर है. इस दूरी के बीच पांच लैग्रेंज पॉइंट्स हैं. इन्‍हें L1, L2, L3, L4 और L5 पॉइंट के नाम से जाना जाता है. L1 इसका पहला पॉइंट है, जो धरती से 15 लाख किलोमीटर दूर है. इस जगह से सूर्य पर 24 घंटे नजर रखी जा सकती है. L1 पॉइंट को लैग्रेंजियन पॉइंट, लैग्रेंज पॉइंट, लिबरेशन पॉइंट या एल-पॉइंट के तौर पर जाना जाता है.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें