90s Nostalgia: 90s के जमाने की बात करें, तो आपको वो पल याद आएंगे, जिनके साथ आप जिया करते थे. वो न तो कोई ट्रेंड था और न ही कोई लेबल, ये एक फील थी. उस जमाने की बात ही कुछ और थी, जब फोन और लैपटॉप की बजाय घंटों अपने फेवरेट कार्टून, शोज और चैनल्स देखा करते थे. उस दौरान केवल टेलीवीजिन ही एक सहारा था, जब वहीं अपनी असली फील हुआ करती थी. आज के समय में टीवी न्यूज़ में चीखना-चिल्लाना, इंस्टाग्राम रील्स और फोन में गेम खेलने के अलावा कुछ नहीं सूझता है. बदलते जमाने के साथ कई चीजों में बदलवा हुआ. लेकिन क्या आपको याद है Cartoon Network, Discovery और Star World?

वो पुराने दिन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुबह-सुबह उठकर लोग अपने घरों में नास्ता कर सीधा स्कूल की तरफ भागते थे. वहीं स्कूल से आने के साथ सबसे पहले टीवी देखा करते थे. शाम को होमवर्क करने से पहले गेम खेला करते थे. वहीं अगर बात न्यूजपेपर और मैगजीन की करें, तो उस जमाने में हर किसी के घर में एक न एक अखबार जरूर आता था. अखबार के मनोरजंन सेक्शन में रोजाना उस समय के शोज़ की लिस्ट छपी होती थी. शेयर की गई तस्वीर देखकर 80-90 दशक के बच्चों को अपना बचपन याद आ गया.

अखबार के उस मनोरंजन सेक्शन में हमेशा शो की टाइमिंग दी जाती थी. उसी समय के अनुसार 90s के किड्स अपने फेवरेट शोज देखा करते थे. इस लिस्ट में Cartoon Network, Star World और Discovery Channels के कुछ शोज हुआ करते हैं. अखबार के ये शोज बच्चों के लिए जेंटल रिमाइंडर की तरह हुआ करते थे. 

90s के वो कार्टून

इस तस्वीर में कार्टून नेटवर्क, स्टार वर्ल्ड और डिस्कवरी चैनल के शोज़ की लिस्ट दिख रही है. इस लिस्ट में शामिल शोज, कॉर्टून को बच्चे अपने स्कूल खत्म होने के बाद और सोने से पहले जरूर देखा करते थे. लेकिन कुछ कॉर्टून की टाइमिंग सुबह 5, 5:30 या 6 बजे की हुआ करती थी. तो कुछ लकी बच्चे सुबह उठकर सबसे पहले सिल्वेस्टर ऐंड ट्विटी मिस्टरीज़ और डेक्सटर लैबोरेटरी जैसे शोज देखकर स्कूल जाया करते थे. दोपहर को आओ और द मास्क देखते हुए खाना खाओ. शाम को 5:30 द पावरपफ़ गर्ल्स और 6 बजे द पोपाई शो देखो. कुछ कॉर्टून आज भी ऐसे हैं, जिन्हें आज भी देखें तो काफी मज़ा आ जाता है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें