Republic Day 2024: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने फहराया झंडा, शंख और नगाड़े के साथ हुई गणतंत्र दिवस परेड की शुरुआत
75th Republic Day: गणतंत्र दिवस के मौके पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने झंडा फहराया, इसके बाद शंख और नगाड़े के साथ गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत हो गई.
आज देश 75वां गणतंत्र दिवस (75th Republic Day) मना रहा है. हर बार की तरह इस साल भी कर्तव्य पथ पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. गणतंत्र दिवस की परेड शुरू हो चुकी है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) के झंडा फहराने के बाद कार्यक्रम की शुरुआत की गई. परेड का ये समारोह करीब 90 घंटे चलने की उम्मीद है. हर बार इस समारोह के लिए दूसरे देश के राष्ट्रपति को बुलाया जाता है. इस साल फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मुख्य अतिथि (Chief Guest French President Emmanuel Macron) के तौर पर भारत आए हैं.
कर्तव्यपथ पर समारोह शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचकर वीर शहीदों श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ विशेष बग्गी में सवार होकर गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन से रवाना हो गए. समारोह स्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति और मुख्य अतिथि का स्वागत किया. इसके बाद राष्ट्रपति ने झंडा फहराया इसके साथ ही राष्ट्रगान गाया गया और स्वदेशी बंदूक प्रणाली 105-एमएम इंडियन फील्ड गन के साथ 21 तोपों की सलामी दी गई.
इसके बाद शंख, ढोल और मृदंग की ध्वनि चारों ओर गूंज उठी और गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत हुई. 75वें गणतंत्र दिवस की परेड भी कई मायनों में खास मानी जा रही है. इस बार की परेड में महिलाओं की भागीदारी बहुत अधिक है. कर्तव्य पथ पर परेड में करीब 80% प्रतिशत महिलाएं शामिल हुई हैं. इसके अलावा आज की परेड में एयरफोर्स के फ्लाईपास्ट में फाइटर प्लेन, हेलीकॉप्टर और ट्रांसपोर्ट विमान समेत 51 प्लेन शामिल होंगे. इन विमानों में 15 महिलाएं हैं. इस बार परेड में छठी बार फ्रांस के राष्ट्रपति परेड में हिस्सा ले रहे हैं. वहीं दूसरी बार फ्रांसीसी दल परेड में हिस्सा ले रहा है. इस वर्ष की परेड में लगभग 13,000 विशेष अतिथि भाग लेंगे. परेड कमांडर जनरल भवनीश कुमार हैं जबकि उप कमांडर मेजर जनरल सुमित मेहता हैं.