75th Republic Day Awards: गणतंत्र दिवस पर 1132 कर्मियों को दिए जाएंगे वीरता और सेवा पदक, सरकार ने की घोषणा
Gallantry and Service Medals on 75th Republic Day: 75वें गणतंत्र दिवस पर सरकार पुलिस, फायर सर्विस, होम गार्ड और सिविल डिफेंस और सुधार सेवा के कुल 1132 कर्मियों को वीरता और सेवा पदक से सम्मानित करेगी.
![75th Republic Day Awards: गणतंत्र दिवस पर 1132 कर्मियों को दिए जाएंगे वीरता और सेवा पदक, सरकार ने की घोषणा](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2024/01/25/168331-republic-day-ani-1.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
75th Republic Day Awards: Gallantry and service medals- गणतंत्र दिवस के मौके पर दिए जाने वाले अवॉर्ड्स की घोषणा सरकार ने कर दी है. 75वें गणतंत्र दिवस पर सरकार पुलिस, फायर सर्विस, होम गार्ड और सिविल डिफेंस और सुधार सेवा के कुल 1132 कर्मियों को वीरता और सेवा पदक से सम्मानित करेगी. विशिष्ट सेवा के लिए 102 राष्ट्रपति पदक (President's Medal for Distinguished Service- PSM) में से 94 पुलिस सेवा, 4 अग्निशमन सेवा और 4 नागरिक सुरक्षा एवं होम गार्ड सेवा को प्रदान किए गए हैं.
इसमें से बीएसएफ के दो हेड कॉन्स्टेबल - स्वर्गीय सांवला राम विश्नोई और स्वर्गीय शिशु पाल सिंह को मरणोपरांत राष्ट्रपति वीरता पदक (President’s Medal for Gallantry-PMG) के लिए चुना गया है. वहीं सराहनीय सेवा (Medal for Meritorious Service-MSM) के लिए 753 पदकों में से 667 पुलिस सेवा को, 32 अग्निशमन सेवा को, 27 नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड सेवा को और 27 सुधार सेवा को प्रदान किए गए हैं.
बता दें कि वीरता के लिए राष्ट्रपति पदक (PMG) और वीरता के लिए पदक (GM) क्रमशः जीवन और संपत्ति को बचाने, या अपराध को रोकने या अपराधियों को गिरफ्तार करने में दुर्लभ विशिष्ट वीरता कार्य और वीरता के विशिष्ट कार्य के आधार पर प्रदान किए जाते हैं, जिससे होने वाले जोखिम का अनुमान लगाया जाता है. संबंधित अधिकारी के दायित्वों और कर्तव्यों को ध्यान में रखते हुए ये पुरस्कार दिए जाते हैं.
TRENDING NOW
![Shark Tank India-4: बिहारी लिट्टी चोखा और चंपारण मटन लेकर आया फाउंडर, जज बोले- मजा आ गया, दी ₹80 लाख की फंडिंग Shark Tank India-4: बिहारी लिट्टी चोखा और चंपारण मटन लेकर आया फाउंडर, जज बोले- मजा आ गया, दी ₹80 लाख की फंडिंग](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211509-gaon.jpg)
Shark Tank India-4: बिहारी लिट्टी चोखा और चंपारण मटन लेकर आया फाउंडर, जज बोले- मजा आ गया, दी ₹80 लाख की फंडिंग
![Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211559-offmint.jpg)
Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील
![8th Pay Commission: पेंशनर्स की आएगी असली मौज, एक झटके में ₹2 लाख से ऊपर हो जाएगी Pension, देखें कैलकुलेशन 8th Pay Commission: पेंशनर्स की आएगी असली मौज, एक झटके में ₹2 लाख से ऊपर हो जाएगी Pension, देखें कैलकुलेशन](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/11/211309-8th-pay-commission-pension.png)
8th Pay Commission: पेंशनर्स की आएगी असली मौज, एक झटके में ₹2 लाख से ऊपर हो जाएगी Pension, देखें कैलकुलेशन
![New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट! New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211525-budget-startups.jpg)
New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट!
277 वीरता पदकों में से, 275 जीएम जम्मू-कश्मीर पुलिस के 72 कर्मियों, महाराष्ट्र के 18 कर्मियों, छत्तीसगढ़ के 26 कर्मियों, झारखंड के 23 कर्मियों, ओडिशा के 15 कर्मियों, दिल्ली के 08 कर्मियों, सीआरपीएफ के 65 कर्मियों, 21 कर्मियों को प्रदान किए गए हैं. इनमें एसएसबी से और शेष कर्मी अन्य राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों और सीएपीएफ से भी शामिल हैं.
सरकार ने हाल के वर्षों में विभिन्न पुरस्कारों की संपूर्ण पुरस्कार पारिस्थितिकी प्रणाली को तर्कसंगत बनाने और बदलने के लिए कई कदम उठाए हैं। इस संबंध में, सोलह वीरता/सेवा पदक (पुलिस, अग्निशमन सेवा, होम गार्ड और नागरिक सुरक्षा और सुधार सेवा के लिए) को तर्कसंगत बनाया गया है और निम्नलिखित चार पदकों में विलय कर दिया गया है:
वीरता के लिए राष्ट्रपति पदक (पीएमजी)
वीरता पदक (जीएम)
विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक (पीएसएम)
सराहनीय सेवा के लिए पदक (एमएसएम)
01:29 PM IST