75th Republic Day Awards: गणतंत्र दिवस पर 1132 कर्मियों को दिए जाएंगे वीरता और सेवा पदक, सरकार ने की घोषणा
Gallantry and Service Medals on 75th Republic Day: 75वें गणतंत्र दिवस पर सरकार पुलिस, फायर सर्विस, होम गार्ड और सिविल डिफेंस और सुधार सेवा के कुल 1132 कर्मियों को वीरता और सेवा पदक से सम्मानित करेगी.
75th Republic Day Awards: Gallantry and service medals- गणतंत्र दिवस के मौके पर दिए जाने वाले अवॉर्ड्स की घोषणा सरकार ने कर दी है. 75वें गणतंत्र दिवस पर सरकार पुलिस, फायर सर्विस, होम गार्ड और सिविल डिफेंस और सुधार सेवा के कुल 1132 कर्मियों को वीरता और सेवा पदक से सम्मानित करेगी. विशिष्ट सेवा के लिए 102 राष्ट्रपति पदक (President's Medal for Distinguished Service- PSM) में से 94 पुलिस सेवा, 4 अग्निशमन सेवा और 4 नागरिक सुरक्षा एवं होम गार्ड सेवा को प्रदान किए गए हैं.
इसमें से बीएसएफ के दो हेड कॉन्स्टेबल - स्वर्गीय सांवला राम विश्नोई और स्वर्गीय शिशु पाल सिंह को मरणोपरांत राष्ट्रपति वीरता पदक (President’s Medal for Gallantry-PMG) के लिए चुना गया है. वहीं सराहनीय सेवा (Medal for Meritorious Service-MSM) के लिए 753 पदकों में से 667 पुलिस सेवा को, 32 अग्निशमन सेवा को, 27 नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड सेवा को और 27 सुधार सेवा को प्रदान किए गए हैं.
बता दें कि वीरता के लिए राष्ट्रपति पदक (PMG) और वीरता के लिए पदक (GM) क्रमशः जीवन और संपत्ति को बचाने, या अपराध को रोकने या अपराधियों को गिरफ्तार करने में दुर्लभ विशिष्ट वीरता कार्य और वीरता के विशिष्ट कार्य के आधार पर प्रदान किए जाते हैं, जिससे होने वाले जोखिम का अनुमान लगाया जाता है. संबंधित अधिकारी के दायित्वों और कर्तव्यों को ध्यान में रखते हुए ये पुरस्कार दिए जाते हैं.
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
277 वीरता पदकों में से, 275 जीएम जम्मू-कश्मीर पुलिस के 72 कर्मियों, महाराष्ट्र के 18 कर्मियों, छत्तीसगढ़ के 26 कर्मियों, झारखंड के 23 कर्मियों, ओडिशा के 15 कर्मियों, दिल्ली के 08 कर्मियों, सीआरपीएफ के 65 कर्मियों, 21 कर्मियों को प्रदान किए गए हैं. इनमें एसएसबी से और शेष कर्मी अन्य राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों और सीएपीएफ से भी शामिल हैं.
सरकार ने हाल के वर्षों में विभिन्न पुरस्कारों की संपूर्ण पुरस्कार पारिस्थितिकी प्रणाली को तर्कसंगत बनाने और बदलने के लिए कई कदम उठाए हैं। इस संबंध में, सोलह वीरता/सेवा पदक (पुलिस, अग्निशमन सेवा, होम गार्ड और नागरिक सुरक्षा और सुधार सेवा के लिए) को तर्कसंगत बनाया गया है और निम्नलिखित चार पदकों में विलय कर दिया गया है:
वीरता के लिए राष्ट्रपति पदक (पीएमजी)
वीरता पदक (जीएम)
विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक (पीएसएम)
सराहनीय सेवा के लिए पदक (एमएसएम)
01:29 PM IST