दिवाली की शॉपिंग करना है तो एक्सप्लोर करें दिल्ली के ये बाजार, इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर कपड़ों तक सब सस्ते में मिलेगा
दिवाली आने वाली है और खरीददारी जमकर चल ही रही होगी. इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं दिल्ली के कुछ ऐसे बाजारों के बारे में जहां आपको इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर कपड़ों तक सब कुछ काफी सस्ते में मिल सकता है.
त्योहार के मौके पर लोग जमकर खरीददारी करते हैं. वैसे तो आजकल सबकुछ बेहतर डील के साथ ऑनलाइन मिल जाता है, लेकिन फिर भी ऐसे तमाम लोग हैं जिन्हें ऑनलाइन शॉपिंग रास नहीं आती. वो जो भी खरीदते हैं, वो देखकर और जांच-परखकर खरीदते हैं. अगर आप भी ऐसे लोगों में से हैं और दिल्ली या दिल्ली के आसपास कहीं पर रहते हैं तो यहां हम आपको बताने जा रहे हैं दिल्ली के कुछ ऐसे बाजारों के बारे में जहां आपको इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर कपड़ों तक सब कुछ काफी सस्ते में मिल सकता है.
सदर बाजार
दिल्ली के सदर बाजार का नाम तो आपने सुना ही होगा. इसे थोक बाजार के तौर पर जाना जाता है. यहां आपको इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़े, खिलौने, बर्तन, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, गिफ्ट आदि तमाम तरह के सामान आसानी से मिल जाते हैं. यहां मोलभाव भी जमकर किया जाता है. ऐसे में आपको दुकानदार जो दाम बता रहा है, जरूरी नहीं कि आप उस पर ही खरीददारी करें. आप अपने हिसाब से बार्गेनिंग कर सकते हैं.
चांदनी चौक कपड़ा मार्केट
अगर आपको कपड़े, बेडशीट, चादर, सोफे के कवर आदि की सस्ती शॉपिंग करनी है, तो आप चांदनी चौक के कपड़ा मार्केट में जाएं. यहां आपको इन चीजों को दाम भी काफी कम मिलेंगे और क्वालिटी और डिजाइन भी बहुत अच्छे मिल जाएंगे.
भागीरथ पैलेस, चांदनी चौक
दिवाली के आसपास इलेक्ट्रानिक्स आइटम्स पर भी अच्छी खासी डील मिल जाती है. इसलिए लोग अक्सर इन चीजों की खरीद के लिए फेस्टिव सीजन का इंतजार करते हैं. इस दिवाली अगर आप भी कोई इलेक्ट्रॉनिक आइटम अपने घर पर लाना चाहते हैं तो दिल्ली के भागीरथ मार्केट जाएं. यहां आपको तमाम इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स के साथ झूमर, पेंडेंट, गार्डन लाइट्स, स्विचबोर्ड, बिजली के हीटर वगैरह सब कुछ मिल जाएगा, जिसकी दिवाली पर खासतौर पर जरूरत होती है.
गाजीपुर मंडी
दिवाली के मौके पर लोग अपने घरों को फूलों से सजाते हैं. इसलिए इस दिन जगह-जगह पर फूलों की लड़ियां बिकती हुई आपको दिख जाएंगीं. लेकिन उस दिन इनकी डिमांड ज्यादा होने के कारण कॉस्ट काफी ज्यादा होती है. ऐसे में आप गाजीपुर मंडी जा सकते हैं. यहां आपको हॉलैंड, चीन और अन्य दक्षिण पूर्व एशियाई देशों से लिली, मैरीगोल्ड्स, ऑर्किड, गेरबेरा और भी कई तरह के फूल आते हैं. हालांकि त्योहारों के दौरान यहां भी फूलों की कीमत बढ़ जाती है, लेकिन आप बार्गेनिंग कर सकते हैं. यहां आपको फूलों की वैरायटी मिल सकती है.
गांधी नगर मार्केट
कपड़ों की शॉपिंग के लिए आप गांधी नगर मार्केट भी जा सकते हैं. गांधी नगर एशिया के सबसे बड़े कपड़ा बाजारों में से एक माना जाता है. यहां आपको कपड़े, ट्रिम्स, लेस वाली दुकानें दिख जाएंगी. कहा जाता है कि अगर आपको बेहतर बार्गेनिंग करनी आती है तो आप यहां 100 रुपए की शर्ट को 50 रुपए में भी खरीद सकते हैं.