नौकरीपेशा लोगों के लिए सबसे बड़ी समस्‍या छुट्टियों की होती है. इसलिए कहीं भी घूमने की प्‍लानिंग वो वीकेंड या लॉन्‍ग वीकेंड देखकर बनाते हैं. साल 2023 अब खत्‍म होने में थोड़ा ही समय बचा है. इस बीच अक्‍टूबर से दिसंबर के बीच आपके पास सिर्फ 5 लॉन्‍ग वीकेंड हैं. अगर आप चाहें तो इसमें अपने परिवार के साथ कहीं भी घूमने की प्‍लानिंग कर सकते हैं.

अक्‍टूबर में दो लॉन्‍ग वीकेंड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहला लॉन्‍ग वीकेंड आपको अक्टूबर के शुरुआत में मिलेगा. दरअसल दरअसल, 30 सितंबर और एक अक्टूबर को शनिवार और रविवार है. 2 अक्‍टूबर को गांधी जयंती है. ऐसे में आपको लगातार तीन दिन घूमने के लिए मिल रहे हैं. इस वीकेंड में आप घूमने की प्‍लानिंग कर सकते हैं. इसके बाद दशहरे के दौरान भी आपको लॉन्‍ग वीकेंड का मजा मिल सकता है, अगर आप बीच में एक छुट्टी मैनेज कर लें. 21 और 22 अक्‍टूबर को शनिवार और रविवार है. 23 अक्‍टूबर शनिवार को नवमी है और 24 अक्‍टूबर को दशहरा है. ऐसे में आप अगर सोमवार को नवमी वाले दिन की छुट्टी मैनेज कर लें, तो 21 से 24 तक आपको 4 दिनों की छुट्टियां मिल जाएंगी. इस मौके पर आप परिवार के साथ कहीं भी घूमने के लिए जा सकते हैं.

नवंबर में भी दो बार मौके

अक्‍टूबर की तरह ही आपको नवंबर में भी दो लॉन्‍ग वीकेंड मिल रहे हैं. हालांकि इसमें से एक वीकेंड दीपावली के आसपास पड़ेगा. 11 नवंबर को शनिवार है, 12 को रविवार और 13 को गोवर्धन पूजा है. इसमें भी तमाम जगहों पर छुट्टी रहती है. ऐसे में आप इन तीन दिनों में लॉन्‍ग वीकेंड का फायदा उठा सकते हैं. हालांकि इस बीच आपको घूमने का मौका शायद ही मिले, लेकिन परिवार के साथ त्‍योहार का मजा जरूर ले सकते हैं.

नवंबर में ही दूसरा मौका 25 से 27 नवंबर के बीच मिलेगा. 25 और 26 नवंबर को शनिवार और रविवार है. इसके बाद 27 नवंबर को गुरु नानक जयंती है. इस तरह आपको लगातार तीन छुट्टियां मिल रही हैं. आप इस बीच भी घूमने की प्‍लानिंग कर सकते हैं.

दिसंबर में भी है एक चांस

दिसंबर साल का आखिरी महीना है. इसमें तमाम लोग अपनी बची छुट्टियों का इस्‍तेमाल करके घूमने के लिए जाते हैं. इस महीने में भी आपको तीन दिनों का लॉन्‍ग वीकेंड मिल रहा है. 23 और 24 दिसंबर को वीकेंड पड़ रहा है और 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी है. ऐसे में आपके पास कहीं भी घूमने जाने का बेहतर मौका है.

घूमने के लिए कहां बना सकते हैं प्‍लान

भारत में घूमने के लिए एक से बढ़कर एक जगह हैं. आप मनाली, शिमला, गोवा, नैनीताल, दार्जलिंग, बिनसर, कौसानी, फागू, धर्मशाला वगैरह में घूमने के लिए जा सकते हैं. इसके अलावा हरिद्वार-ऋषिकेश, उज्‍जैन, वाराणसी जैसी जगहों के लिए भी परिवार के साथ एक ट्रिप का मजा ले सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें