Zerodha जल्द लेकर आएगी लॉ कॉस्ट म्यूचुअल फंड स्कीम, कंपनी को SEBI से मिली मंजूरी
Zerodha MF Business: SEBI ने शेयर मार्केट ब्रोकर जिरोधा को म्यूचुअल फंड बिजनेस शुरू करने के लिए मंजूरी दे दी है.
Zerodha अब म्यूचुअल फंड में भी बिजनेस शुरू करने वाला है, सेबी से कंपनी को मंजूरी मिल गई है (ज़ी बिजनेस)
Zerodha अब म्यूचुअल फंड में भी बिजनेस शुरू करने वाला है, सेबी से कंपनी को मंजूरी मिल गई है (ज़ी बिजनेस)
Zerodha New Update: शेयर मार्केट ब्रोकर Zerodha अब शेयर होल्डिंग्स के अलावा म्यूचुअल फंड बिजनेस में भी कदम रखने जा रही है. कंपनी के फाउंडर नितिन कामथ ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए जानकारी दी कि कंपनी को SEBI से म्यूचुअल फंड बिजनेस शुरू करने की मंजूरी मिल गई है. बता दें कि कंपनी ने जनवरी 2021 में एसेट मैनेजमेंट कंपनी (Asset Management Company) के लिए एप्लीकेशन डाला था.
देश की सबसे बड़ी डिस्काउंट ब्रोकर कंपनी
मौजूदा समय में शेयर मार्केट में पैसा लगाने के कई सारे डिजिटल ब्रोकर हाउस खुल गए हैं लेकिन Zerodha भारत का सबसे बड़ा डिस्काउंट ब्रोकर है. अब कंपनी को SEBI से मंजूरी मिल गई है और अगले एक साल में कंपनी म्यूचुअल फंड बिजनेस शुरू कर सकती है. मौजूदा समय में कंपनी बाजार के निवेशकों को डिस्काउंट रेट पर निवेश करने का मौका देती है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2010 में शुरू हुई थी Zerodha
कंपनी ने शेयर मार्केट ब्रोकरेज (Share Market Brokerage) का बिजनेस 2010 में शुरू किया था. कंपनी प्रति ऑर्डर के लिए 20 रुपए ब्रोकरेज फीस वसूल करती है. Zerodha में रोजाना 40 लाख से ज्यादा की ट्रेडिंग की जाती है. SEBI से मंजूरी मिलने के बाद कंपनी की योजना अब लॉ कॉस्ट म्यूचुअल फंड स्कीम लाने की है.
To grow the capital market participation from the current 1.5 crores and address those who currently don't invest (Millenials), we think mutual fund as a product needs to be reimagined. So yeah, we have just applied for an AMC (Mutual fund) license. 🤞 https://t.co/jBuH1722n5
— Nithin Kamath (@Nithin0dha) February 20, 2020
MF इंवेस्टमेंट को और आसान बनाना मकसद
कंपनी की इस योजना को लेकर कंपनी के फाउंडर नितिन कामथ का कहना है कि मेरा मकसद म्यूचुअल फंड को और बेहतर इंवेस्टमेंट बनाना है. उनका कहना है कि ये जितना ज्यादा आसान होगा, उतना ही रिटेल और नए निवेशक इसके प्रति आकर्षित होंगे. बता दें कि कंपनी ने म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए Coin प्लैटफॉर्म लॉन्च किया था, जिसका असेट अंडर मैनेजमेंट करीब 5500 करोड़ रुपए है.
सबसे ज्यादा सैलरी लेने वाले बॉस
Zerodha के फाउंडर्स देश में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले बॉस हैं. वित्त वर्ष 2019-20 के लिए इनकी सैलरी 100 करोड़ रुपए थी. कंपनी का कहना है कि उन्होंने ब्रोकरेज को काफी सस्ता बनाया है, जिसकी वजह से रिटेल निवेशक उनकी वेबसाइट के प्रति आकर्षित हुए.
12:30 PM IST