YouTube Create App: YouTube एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां पर आप एंटरटेनमेंट के लिए विजिट करते हैं या फिर दुनिया जहां की कोई भी चीज के बारे में सर्च करने. इस प्लेटफॉर्म पर कंटेंट क्रिएटर्स ने अपनी क्रिएटिविटी के साथ कई खास कंटेंट अपलोड किए हैं. क्योंकि यूट्यूब ने क्रिएटर्स की सुविधा के लिए कई सर्विसेस जोड़ रखी है. आज यूट्यूब क्रिएटर्स के लिए एक खास ऐप लेकर आई है, जिसमें कई आसान और फ्री टूल पेश किए हैं. इस ऐप का नाम Create है, जिसकी मदद से क्रिएटर्स अपनी वीडियो को आसानी और बेहतर तरीके से एडिट कर पाएंगे. आइए जानते हैं कैसे करेगा काम.

YouTube Create App

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूट्यूब ने कहा कि उसने नए ऐप डेवलपमेंट पर 3000 क्रिएटर्स से बात की थी और उनके फीडबैक के आधार पर इसे डिजाइन किया है. टूल का यूज करने के लिए क्रिएटर्स को अपनी क्लिप ऐड करनी होगी. इसके बाद अपना वीडियो क्रिएट शुरू करने के लिए एडिटिंग टूल की एक सीरीज सिलेक्ट करनी पड़ेगी. ऐप के साथ वो प्रीव्यू स्पिल्ट जैसे काम कर सकते हैं. एक वीडियो डालते समय अपनी क्लिप को ट्रिम भी कर सकते हैं. ऐप में हजारों स्टिकर, GIF और इफैक्ट भी मिल रहे हैं.

इन Editing Tools को किया गया ऐड

  • यूट्यूब का ये क्रिएट ऐप रॉयल्टी फ्री ट्रैक की लाइब्रेरी तक एक्सेस भी देगा.
  • इससे क्रिएटर्स अपने वीडियो के लिए हजारों गानों में से अपनी पसंद का कोई भी सिलेक्ट कर पाएंगे
  • खास बात ये है कि कंपनी का दावा है कि ये सभी गाने कॉपीराइट से सेफ हैं. 
  • ऐसे में क्रिएटर बिना किसी टेंशन के अपने वीडियो से कमाई कर सकते हैं
  • साथ ही, यह टूल सब कुछ सिंक में रखने के लिए गाने की बीट्स को वीडियो क्लिप से मिलाएगा.
  • यह फीचर पहले ही TikTok में मिलता है.

इसके अलावा ये ऐप किसी भी अनचाहे बैकग्राउंड म्यूजिक को हटाने के लिए ऑडियो क्लीनअप भी कर सकता है. ऑटोमैटिक कैप्शन प्रोड्यूस कर सकता है. बस एक बटन पर टैप करके वह वीडियो में ऐड हो जाएगा.

किन देश के लिए आया 

इस ऐप का फायदा सबसे पहले एंड्रॉयड यूजर्स को मिलेगा. इसे 8 देशों में जारी किया गया है. इस लिस्ट में अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस, यूनाइटेड किंगडम, इंडोनेशिया, भारत, कोरिया और सिंगापुर शामिल है.