Google Maps Speedometer: वाहन चलाते हुए ट्रैफिक के नियमों को पालन करना बहुत जरूरी होता है. यह आपको और सड़क पर चल रहे बाकि लोगों को दुर्घटना से बचाता है. लेकिन रोड पर कुछ लोग जोश जोश में गाड़ी को ओवरस्पीड कर देते हैं, जिससे बड़ी दुर्घटना और चालान कटने का संभावना रहती है. ऐसे में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और स्पीड लिमिट का पालन करने में ड्राइवरों की सहायता के लिए, गूगल मैप्स का स्पीडोमीटर बड़े काम का है. आइए जैनते हैं क्या है ये फीचर और कैसे काम करता है. 

गूगल मैप्स का Speedometer

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गूगल मैप्स (Google Maps) ने सबसे पहले 2019 में ऑन-स्क्रीन स्पीडोमीटर फंक्शन को लॉन्च किया था. जिसके बाद इसे धीरे-धीरे पूरे देश में लॉन्च किया गया. Speedometer फीचर के जरिए गूगल मैप्स आपको यह वॉर्निंग देगा कि आप स्पीड लिमिट से ज्यादा पर ड्राइव कर रहे हैं. यह नोटिफिकेशन आपको ऐप पर ही मिल जाएगी. यह फीचर एंड्रॉइड और iOS दोनों पर उपलब्ध हैं. इस फीचर की मदद से आपकी जान और माल दोनों की रक्षा होगी. आइए जानते हैं कैसे करें Speedometer फीचर ऑन: 

1. सबसे पहले अपने एंड्रॉयड डिवाइस पर, गूगल मैप एप ओपन करें. 

2. इसके बाद आप अपने टॉप राइट कार्नर पर प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें. 

3. ड्रॉप-डाउन मेनू में, "सेटिंग्स" चुनें. इससे सेटिंग्स मेनू खुल जाएगा. वहां से आगे बढ़ने के लिए "नेविगेशन सेटिंग्स" चुनें.

4. नेविगेशन सेटिंग्स ऑप्शन में जाने के बाद ड्राइविंग विकल्प लेबल वाला सेक्शन देखें. यहां आपके ड्राइविंग एक्सपीरियंस से संबंधित सुविधाएं देखने को मिलेंगी.

5. "ड्राइविंग विकल्प" के अंदर, आपको स्पीडोमीटर के लिए टॉगल स्विच मिलेगा. स्पीडोमीटर को इनेबल करने और अपनी ड्राइविंग स्पीड पर रियल टाइम जानकारी प्राप्त करने के लिए, स्विच को ऑन करें.

कैसे काम करता है ये फीचर

एक बार जब आप स्पीडोमीटर ऑन कर लेते हैं, तो यह Google Map के साथ नेविगेट करते समय आपकी GPS स्पीड दिखाएगा. अगर आप गति सीमा पार कर रहे हैं तो यह आपको अलर्ट करेगा. गूगल मैप्स का स्पीडोमीटर स्ट्रीट व्यू इमेजरी और थर्ड-पार्टी इमेजरी से स्पीड लिमिट की पहचान करने के लिए AI का उपयोग करके स्पीड को रेगुलेट करने में मदद करता है.

एप पर न हों निर्भर

एक बार यह सर्विस इनेबल करने पर यूजर्स यदि ओवपस्पीड करता है, गूगल मैप्स आपको वार्निंग का नोटिफिकेशन भी देता है. हालांकि ड्राइविंग के लिए आप पूरी तरह से गूगल मैप्स पर निर्भर नहीं कर सकते हैं. यूजर्स को ड्राइविंग करते समय अपने विवेक का भी इस्तेमाल करना चाहिए.