20,000 से 30,000 रुपये के बीच आप इन स्मार्टफोन का कर सकते हैं चुनाव
इस बजट में आप नए फीचर और डिजाइन वाले स्मार्टफोन ले सकते हैं
अपने बजट के मुताबिक आज के समय में स्मार्टफोन का चुनाव करना बहुत आसान नहीं है. आज ग्राहकों के पास ढेरों विकल्प मौजूद हैं. आज के समय में बाजार में कई कंपनियां अपने उत्पाद लेकर आई हैं. नई तकनीक और नए फीचर के साथ अगर आप 20 से 30 हजार रुपये के बजट में स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके सामने कुछ ऐसे विकल्प हैं जिस पर आप स्मार्टफोन का चुनाव कर सकते हैं. आइए चर्चा करते हैं इस बजट में आने वाले कुछ खास स्मार्टफोन पर.
Samsung Galaxy A7 2018
सैमसंग के स्मार्टफोन Samsung Galaxy A7 को भारत में सितंबर 2018 में पेश किया गया था. 4जीबी में इस फोन की कीमत 23,990 रुपये है.
इसमें सैमसंग एक्जिनोस 7885 2.2 गीगा हर्ट्ज ऑक्टोकोर प्रोसेसर है.
इसमें 6 इंच का स्क्रीन है. स्मार्टफोन में कुल 4 कैमरे हैं.
रीयर और सेल्फी यानी फ्रंट कैमरा 24 मेगापिक्सल के हैं
सैमसंग गैलेक्स ए7 2018 में बैटरी 3300 एम्पीयर की है.
इस फोन की कीमत 23,990 रुपये है.
Nokia 8
एचएमडी ग्लोबल ने अपने स्मार्टफोन Nokia 8 को भारत में सितंबर 2017 में पेश किया गया था. इस फोन की कीमत 28,500 रुपये है.
इसमें 5.3 इंच Quad HD IPS LCD Capacitive टच स्कीन डिस्प्ले है
2.5 GHz Octa कोर प्रोसेसर मौजूद है और ये फ़ोन 4GB रैम के साथ आता है
यह स्मार्टफोन Android 7.1.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है
इसमें 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है
4 GB रैम के साथ फ़ोन में 64 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है
Vivo V11 Pro
चीन की कंपनी वीवो ने अपने स्मार्टफोन Vivo V11 Pro को भारत में सितंबर 2018 में पेश किया गया था. इस फोन की कीमत 25,990 रुपये है.
इसमें 6.41 इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले है
फोन में 2.2 GHz Octa कोर प्रोसेसर मौजूद है
यह फोन 6GB रैम के साथ आता है.
वीवो V11 Pro Android 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है
फ़ोन में आपको 3400 mAh क्षमता की बैटरी मिलेगी
Xiaomi Poco F1
चीन की अग्रणी हैंडसेट निर्माता शियाओमी ने Xiaomi Poco F1 स्मार्टफोन को अगस्त 2018 में पेश किया था. इसकी कीमत 20,999 रुपये से शुरू है
इसमें 6.18 इंच FHD+ डिस्प्ले है
फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर मौजूद है
यह स्मार्टफोन Android 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है
फ़ोन में आपको 4000 mAh क्षमता की शानदार बैटरी मिलेगी
Asus Zenfone 5Z
मोबाइल बनाने वाली कंपनी असुस ने जुलाई 2018 में Asus Zenfone 5Z स्मार्टफोन को भारत में पेश किया था. इसकी कीमत 29,999 रुपये से शुरू है
इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 ऑक्टा कोर प्रोसेसर है
इसमें 6.2 इंच का फुल एचडी स्क्रीन है
इसमें 12MP+8MP कैमरा है, फ्रंट कैमरा 8MP है
इस स्मार्टफोन में बैटरी 3300 एम्पीयर की है.
OPPO F7 128GB
चीन की मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी अप्रैल 2018 में OPPO F7 128GB कोभारत में पेश किया था. इसकी कीमत 23,990 रुपये है
इसमें MTK P60 Octa Core 2.0 गीगा हर्ट्ज प्रोसेसर है
इसमें 6.23 इंच का FHD+ डिस्प्ले है
इसमें रीयर कैमरा 16MP है, जबकि फ्रंट कैमरा 25MP का है
इस स्मार्टफोन में बैटरी 3400 एम्पीयर की है.