चीन की अग्रणी मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी ने अपने एक खास स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की है. यह स्मार्टफोन है-Xiaomi Poco F1. कंपनी ने हाल में इससे पहले और भी कई स्मार्टफोन के दाम घटाए हैं. कंपनी ने हाल ही में Poco F1 स्मार्टफोन के सभी वेरिएंट की कीमत घटाने की घोषणा की है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब इतने में मिल रहा है Poco F1 

कंपनी ने Poco F1 के 64जीबी स्टोरेज और 6जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 1000 रुपये घटाने की घोषणा की है. इसके बाद यह स्मार्टफोन 19999 रुपये में उपलब्ध है. इसी तरह 128जीबी स्टोरेज और 6जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत घटकर अब 22999 रुपये और 256जीबी स्टोरेज और 8जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 27999 रुपये हो गई है. फाइनेंशियल एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, नई कीमत के साथ ये स्मार्टफोन कंपनी की वेबसाइट mi.com और Mi होम स्टोर और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हैं.

 

 

Poco F1 के क्या हैं फीचर

इस स्मार्टफोन को अपने सेगमेंट में अबतक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन माना जा रहा है. इस सेगमेंट में OnePlus 6T, Pixel 3 और अन्य डिवाइस हैं. Xiaomi Poco F1 में 6.18 इंच का फुल एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले है. इसमें 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का डुअल रीयर कैमरा है.

 

फ्रंट यानी सेल्फी कैमरा 20 मेगापिक्सल का है. सेल्फी कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ है. इसमें फेस को रीड करने वाला इन्फ्रारेड फेसियल रिकॉग्निशन फीचर मौजूद है. साथ ही इसमें दमदार 4000 एमएएच की बैटरी है.