सैमसंग और हुआवे (Huawei) के बाद अब चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. Xiaomi जून से पहले अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर देगी. शाओमी ने कम कीमत में ज्यादा फीचर की स्ट्रैटजी को अपनाते हुए मार्केट में अपनी जगह बनाई है. इसलिए, माना जा रहा है कि शाओमी का फोल्डेबल स्मार्टफोन भी सैमसंग के मुकाबले सस्ता होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कीमत की बात करें तो सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन की कीमत 1.4 लाख से शुरू होती है और हुआवे के फोल्डेबल फोन के दाम लगभग 1.8 लाख रुपये हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाओमी के फोल्डेबल स्मार्टफोन की कीमत 999 डॉलर यानी करीब 70,000 रुपये होगी.

फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्चिंग को लेकर कहा जा रहा है कि इसे मई और जून महीने तक लॉन्च किया जा सकता है. पहले इस फोन को चीन में लॉन्च किया जाएगा. उसके बाद इसे ग्लोबल मार्केट में उतारा जाएगा.

पिछले दिनों शाओमी के वाइस प्रेसीडेंट वांग शियांग ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में कंपनी के को-फाउंडर बिन लिन एक फोल्डेबल स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हुए दिख रहे हैं. वांग शियांग ने साथ में ट्वीट किया था कि यह विश्व का पहला डबल फोल्डेबल स्मार्टफोन है.

48MP से लैस Redmi Note 7

शाओमी ने 28 फरवरी को Redmi Note 7 को भारत में लॉन्च किया था. पहले यह फोन चीन में लॉन्च किया गया. इसके साथ कंपनी ने Redmi Note 6 Pro का अपग्रेड Redmi Note 7 Pro भी लॉन्च किया. रेडमी Note 7 स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है. इसमें सैमसंग का GM1 इमेज सेंसर दिया है.

Redmi Note 7 में ग्लास बैक और वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच दी गई है. इस में 6.3 इंच का LCD डिस्प्ले फुल एचडी+ रिजॉल्यूशन के साथ है. रेडमी नोट 7 का रिजॉल्यूशन 2340 x 1080 पिक्सल है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है. इस स्मार्टफोन के आगे और पीछे, दोनों जगह Corning Gorilla Glass 5 की सुरक्षा दी गई है. इसमें क्वॉलकॉल स्नैपड्रैगन 660 SoC दिया गया है, जो ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है. प्रोसेसर को 11nm प्रोसेस के साथ बनाया गया है और इसमें Adreno 512 GPU दिया गया है.