Xiaomi 1 अप्रैल को 55 मिनट में 20 प्रोडक्ट करेगी लॉन्च, चश्मा से लेकर लैपटॉप तक हैं शामिल
अनुमान है कि 1 अप्रैल को जो प्रोडक्ट लॉन्च होने वाले हैं, इनमें चश्में, पावर बैंक, VR हैडसेट, लैपटॉप, सूटकेस, थर्मोमीटर, वॉकी-टॉकी आदि भी शामिल है.
चीन की इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाने वाली कंपनी शाओमी की जोरदार तैयारी है. कंपनी आगामी 1 अप्रैल को 55 मिनट में 20 प्रोडक्ट पेश करेगी. शाओमी का कहना है कि वह इस दौरान सभी सेगमेंट के उत्पाद पेश करेगी. कंपनी एक बहुत बड़ा इवेंट आयोजित करने की तैयारी में है, जहां ढेरों उत्पाद देखने को मिलेंगे. शाओमी ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी अपने आधिकारिक Weibo अकाउंट पर दी.
शाओमी की तरफ से जारी किये गए टीजर से पता चलता है कि कंपनी कुछ उत्पाद नहीं, बल्कि पूरे 20 प्रोडक्ट पेश कर सकता है. इस टीजर में उत्पादों के संकेत भी मिले हैं. शाओमी चीन में मोबाइल फोन के अलावा ढेरों उत्पादों की बिक्री करता है. शाओमी ने हाल में Redmi Note 7, Note 7 Pro, Mi Notebook और Mi AirDots वायरलेस ईयरबड्स आदि बाजार में उतारे हैं.
बीजीआर की खबर के मुताबिक, शाओमी के टीजर से अनुमान है कि 1 अप्रैल को जो प्रोडक्ट लॉन्च होने वाले हैं, इनमें चश्में, पावर बैंक, VR हैडसेट, लैपटॉप, सूटकेस, थर्मोमीटर, वॉकी-टॉकी आदि भी शामिल है. खबर ये भी है कि कंपनी आगामी समय में होने वाले खास इवेंट में लिमिटेड एडिशन Mi 9 Roy Wang वर्जन को भी पेश कर सकती है.
ज़ी बिज़नेस वीडियो यहां देखें: