दुनिया का पहला 108MP कैमरा स्मार्टफोन ला रही है Xiaomi, दोनों तरफ होगा डिस्प्ले
Xiaomi: इस स्मार्टफोन का सबसे खास आकर्षण इसका डिस्प्ले होगा. फोन में रीयर और फ्रंट दोनों ही तरफ डिस्प्ले होगा. इसका अंदाजा आप ऐसे लगा सकते हैं कि इस स्मार्टफोन में स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 180.6 प्रतिशत होगा.
स्मार्टफोन हर रोज तेजी से स्मार्ट हो रहे हैं. चीन की मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी Xiaomi (शाओमी) अब स्मार्टफोन बाजार में सनसनी फैलाने आ रही है. कंपनी 108MP कैमरा वाला स्मार्टफोन लेकर आने वाली है. इसका नाम Mi MIX Alpha है. इतना ही इस स्मार्टफोन का सबसे खास आकर्षण इसका डिस्प्ले होगा. फोन में रीयर और फ्रंट दोनों ही तरफ डिस्प्ले होगा. इसका अंदाजा आप ऐसे लगा सकते हैं कि इस स्मार्टफोन में स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 180.6 प्रतिशत होगा.
यह जानकारी शाओमी इंडिया के एमडी मनु कुमार जैन ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है. इसमें उन्होंने स्मार्टफोन की तस्वीरें भी शेयर की हैं. फोन बेहद आकर्षक दिख रहा है. इसमें जैन का कहना है कि यह स्मार्टफोन दुनिया में 108MP कैमरा वाला पहला स्मार्टफोन होगा. उन्होंने बताया है कि यह टाइटेनियम एलॉय और सिंगल सफायर ग्लास से बना है.
स्मार्टफोन बाजार में अधिक मेगापिक्सल कैमरा और नए फीचर्स वाले स्मार्टफोन में कॉम्पिटिशन तेज होता जा रहा है. अभी हाल में रीयलमी ने 64 मेगापिक्सल कैमरा वाला स्मार्टफोन realme XT पेश किया है, सैमसंग भी इस तरह की तैयारी में है. ऐसे में माना जा रहा है कि भारतीय स्मार्टफोन बाजार में जबरदस्त कॉम्पिटिशन होने वाला है. अभी फेस्टिवल सीजन में लगभग सभी कंपनियां नए स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर रही हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस मी मिक्स अल्फा फोन की कीमत करीब 2 लाख रुपये हो सकती है. हालांकि कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
बताया जा रहा है कि इसमें 5जी केनेक्टिविटी, 40 वॉट वायर्ड फास्ट चार्जिंग, 4050 एमएएच की बैटरी मौजूद होगी. इसकी बिक्री की शुरुआत दिसंबर में हो सकती है. कंपनी शुरू में इसका लिमिटेड प्रोडक्शन करेगी.