5G Smartphone Sale: स्मार्टफोन बनाने वाली दिग्गज कंपनी शाओमी ने अपने 5G स्मार्टफोन की सेल को लेकर नया अपडेट जारी किया है. कंपनी ने IDC के आंकड़ों के हवाले से एक डाटा जारी किया है और बताया है कि कंपनी ने मई 2020 से जून 2022 तक भारत में 7 मिलियन (70 लाख) से ज्यादा 5जी स्मार्टफोन बेच दिए हैं. शाओमी का ये डाटा IDC (इंटरनेशनल डाटा कॉरपोरेशन) के हवाले से जारी किया गया है. बता दें कि भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार है और भारत में जल्द ही 5G कनेक्टिविटी भी रोलाआउट होने वाली है. ऐसे में शाओमी के 5जी स्मार्टफोन में बिक्री के आंकड़ों पर 5जी कनेक्टिविटी का असर देखने को मिल सकता है. 

Xiaomi 12 Pro किया था लॉन्च 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाल ही में कंपनी ने शाओमी 12 प्रो को लॉन्च किया था.  इसके 8GB RAM+256GB वाले वेरिएंट की कीमत 62,999 रुपए बताई गई है. वहीं 12GB RAM वाले वैरिएंट की कीमत 66,999 रखी है. 

इसकी पहली सेल 2 मई से शुरू हो चुकी है. इसके अलावा 1 मई को शाओमी Mi Fans सेल में ग्राहकों को अलग हटकर डिस्काउंट मिलेगा. साथ ही जिन यूजर्स को अपने पुराने एमआई या फिर रेडमी नोट डिवाइस को एक्सचेंज करके एक्सट्रा डिस्काउंट पा सकते हैं. 

ये है शाओमी का पहला 5G स्मार्टफोन

बता दें कि भारत में शाओमी ने पहला 5जी स्मार्टफोन Mi 10 5G लॉन्च किया था. इसकी कीमत 44999 रुपए बताई गई थी. इसके बाद कंपनी ने Mi 10T 5G और Mi 10T Pro 5G को लॉन्च किया. ये दोनों फोन पहले मॉडल से थोड़े सस्ते थे. 

Xiaomi का सबसे सस्ता स्मार्टफोन ये है

शाओमी ने जुलाई 2021 में 5जी स्मार्टफोन की कीमतों को पहले से और कम कर दिया था. सस्ते स्मार्टफोन सेगमेंट में कंपनी ने Redmi Note 10T 5G को पेश किया था. इसकी कीमत मात्र 13999 रुपए थी. इसके बाद कंपनी ने एक साल बाद Poco M4 5G को भारत में लॉन्च किया था. इसकी कीमत मात्र 10,999 रुपए थी.