चीनी मोबाइल निर्माता Xiaomi (शाओमी) ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है. इसमें कंपनी ने अपने बजट स्मार्टफोन Redmi 6A की कीमत में 1500 रुपये की कटौती कर दी है. 2जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला यह स्मार्टफोन अब महज 6,499 रुपये में मिल रहा है. पहले इस स्मार्टफोन की कीमत 7,999 रुपये थी. यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन की वेबसाइट पर इस नए कीमत पर उपलब्ध है. इससे यह स्पष्ट होता है कि कंपनी ने इस हैंडसेट की कीमत में 1500 रुपये की कमी की है. इसके अलावा, दिसंबर 2018 में बेस वेरिएंट वाले स्मार्टफोन की कीमत भी कम हो गई थी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीजिंग में पेश किया गया था Redmi 6A

Xiaomi ने वर्ष 2018 में Redmi 6A को बीजिंग में एक इवेंट में पेश किया था. स्मार्टफोन को MIUI 9 के साथ Android 8.1 Oreo आउट-ऑफ-द-बॉक्स के साथ पेश किया गया था. इसमें 12nm MediaTek Helio A22 क्वाड-कोर चिपसेट लगा है. यह 2GB रैम और 16GB/32GB स्टोरेज वेरिएंट में है.

इसमें आप माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट की मदद से मेमोरी 256GB तक एक्सपैंड कर सकते है. इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले 5.45 इंच का है जिसका रिज़ॉल्यूशन 720 x 1440 पिक्सल है और 18:9 आस्पेक्ट रेशियो और 295ppi पिक्सेल डेंसिटी है. स्मार्टफोन में 3,000mAh की बैटरी लगी है.

 

(फोटो - कंपनी की वेबसाइट से)

कैमरा भी कम नहीं

इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सेल (MP) कैमरा है. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कैप्चर करने के लिए 5-मेगापिक्सल का कैमरा है. बीजीआर की खबर के मुताबिक, कनेक्टिविटी के लिहाज से हैंडसेट में 4G VoLTE, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11 b/g/n (केवल 2.4GHz), GPS/A-GPS और माइक्रो-यूएसबी है. Redmi 6A चार कलर वेरिएंट में आता है, जिसमें ब्लैक, गोल्ड, रोज़ गोल्ड और ब्लू ह्यू शामिल हैं.