Xiaomi Redmi Y3 को आज 12 बजे खरीदने का है मौका, मिलेंगे शानदार फीचर्स
Xiaomi Redmi Y3: Redmi Y3 स्मार्टफोन में 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जिसमें इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजर सपोर्ट भी है. सेल्फी का क्रेज रखने वालों के लिए य़ह एक शानदार विकल्प है.
चीनी मोबाइल कंपनी शाओमी के नए स्मार्टफोन Xiaomi Redmi Y3 को खरीदने का आपके पास आज शानदार मौका है. अब से कुछ दी देर बाद यानी दोपहर 12 बजे से इसकी बिक्री शुरू होने वाली है. इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 9999 रुपये है. यह कीमत 3जीबी रैम+32जीबी इंटरनल मेमोरी वाले वेरिएंट की है. 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 11,999 रुपये है. इस स्मार्टफोन की बिक्री Amazon India, Mi.com और Mi होम स्टोर पर आज दोपहर 12 बजे आयोजित होगी.
Redmi Y3 स्मार्टफोन में 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जिसमें इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजर सपोर्ट भी है. सेल्फी का क्रेज रखने वालों के लिए य़ह एक शानदार विकल्प है. वैसे Redmi Y3 स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च किए Redmi Y2 का अपग्रेड वर्जन है.
Redmi Y3 के स्पेसिफिकेशंस
Redmi Y3 में 6.26-इंच HD+ डिस्प्ले (रिजॉल्यूशन 1520×720 पिक्सल) है.
यह स्मार्टफोन Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन के साथ बना है
स्मार्टफोन में 14nm Snapdragon 632 ऑक्टा-कोर SoC प्रोसेसर है. यह प्रोसेसर Adreno 506 GPU से पेयर्ड है.
स्मार्टफोन 3GB रैम 32GB स्टोरेज और 4GB रैम 64GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है
फोन में प्राइमेरी कैमरा 12-मेगापिक्सल और सेकेंडरी कैमरा 2-मेगापिक्सल है
Redmi Y3 स्मार्टफोन में 4,000mAh की पावरफुल बैटरी लगी है
स्मार्टफोन में ब्लूटूथ, GPS, Wi-Fi, ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट हैं. साथ ही 4G LTE के साथ VoLTE को भी सपोर्ट करता है.