चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Xiaomi अपने नए स्मार्टफोन डिवाइस रेडमी नोट 8 पर काम कर रही है. यह स्मार्टफोन जल्द लॉन्च हो सकता है. बताया जाता है कि यह डिवाइस चीन में रेडमी नोट 7 की जगह लेगा. इससे पहले यह खबर आई थी कि शाओमी रेडमी नोट 8 को लॉन्च करने को लेकर तैयार है. लेकिन अब आधिकारिक तौर पर कंपनी ने इसकी पुष्टि की है. बीजीआर की खबर के मुताबिक, रेडमी ब्रांड के जनरल मैनेजर लु विबिंग ने कहा है कि कंपनी रेडमी नोट 8 को लॉन्च करने के करीब है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक सवाल के जवाब में विबिंग ने कहा कि रेडमी नोट 8 बाजार में अलग एक्सपीरियंस कराएगा. हालांकि उन्होंने अपने जवाब में अधिक जानकारी नहीं दी. रेडमी नोट सीरीज के साथ शाओमी हर छह महीने में एक फ्रेश प्रोडक्ट लाती है. आपको बता दें रेडमी नोट 7 इसी साल जनवरी में चीन में लॉन्च हुआ था. अब इस फोन की बिक्री के छह महीने से अधिक समय होने के बाद इसके अगले वेरिएंट के रूप में रेडमी नोट 8 को उतारने की तैयारी है.

बीजीआर की खबर के मुताबिक, 7 अगस्त को चीन में होने वाले इवेंट में कुछ नए प्रोडक्ट से भी पर्दा हटा सकता है. इसमें रेडमी नोट 8 स्मार्टफोन 64 मेगापिक्सल कैमरा के साथ पेश करने की बात भी हो सकती है. इस डिवाइस में Samsung ISOCELL Bright GW1सेंसर का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसकी मई में घोषणा हुई थी.