लॉन्च हुआ शाओमी का Redmi Note 7 Pro, जानिए 48 MP कैमरे से लैस इस फोन की कीमत और फीचर्स
Xiaomi का Redmi Note 7 Pro स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है. इस स्मार्टफोन में में 48MP का रियर कैमरा दिया गया है.
लंबे समय के इंतजार के बाद आखिर Xiaomi का Redmi Note 7 Pro स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है. इस स्मार्टफोन में में 48MP का रियर कैमरा दिया गया है. Redmi Note 7 Pro के रियर कैमरे में सोनी का IMX586 इमेज सेंसर दिया गया है. सबसे बड़ी बात है कि शाओमी के इस शानदार स्मार्टफोन की कीमत ज्यादातर फीचर पैक्ड स्मार्टफोन्स की तुलना में कम है. Redmi Note 7 Pro स्मार्टफोन कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर 13 मार्च से सेल के लिए उपलब्ध होगा.
Redmi Note 7 Pro की कीमत
Redmi Note 7 Pro की शुरुआती कीमत भारत में 13,999 रुपये है. यह कीमत इसके 4GB रैम/64GB स्टोरेज वेरिएंट की है. इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है. नया Redmi स्मार्टफोन बिलकुल नए “Aura Design” के साथ आता है और इसमें वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच दी गई है. स्मार्टफोन Space Black, Neptune Blue और Nebula Red कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.
Redmi Note 7 Pro फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Redmi Note 7 Pro में ग्लास बैक और वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 6.3-इंच की LCD डिस्प्ले फुल एचडी+ रिजोल्यूशन के साथ दी गई है. इसका रिजोल्यूशन 2340 x 1080 पिक्सल है और इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है. शाओमी ने स्मार्टफोन के फ्रंट और बैक दोनों जगह Corning Gorilla Glass 5 की प्रोटेक्शन दी है. स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉल स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है.बेहतर गेमिंग के लिए इसमें Adreno 612 GPU दिया गया है. कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन को AnTuTu बेंचमार्क में 180,000 से ज्यादा का स्कोर हासिल हुआ है.
Redmi Note 7 Pro का कैमरा
Redmi Note 7 Pro में 48MP का रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें Sony IMX586 इमेज सेंसर लगा हुआ है और इसके साथ ही इसमें 5MP का डेप्थ सेंसर भी शामिल है. स्मार्टफोन कई AI डिटेक्शन, AI लाइट ट्रेल और AI पोट्रेट 2.0 मोड के साथ आता है. यह स्मार्टफोन 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ आता है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसके अलावा कंपनी ने इसमें 4,000mAh की बैटरी दी है, जो क्वॉलकॉम क्विक चार्ज 4 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. स्मार्टफोन एंड्रॉइड 9 पाई बेस्ड MIUI 10 के साथ प्रीलोडेड आता है.