Redmi Note 14 Series: Xiaomi के नए स्मार्टफोन्स ने ली एंट्री; दमदार बैटरी और कैमरा के साथ मिलेंगे ये धांसू फीचर्स
Xiaomi Redmi Note 14 Series: Redmi Note 14 Series के लाइनअप में Xiaomi ने तीन स्मार्टफोन वेरिएंट Redmi Note 14 5G, Redmi Note 14 Pro 5G, Redmi Note 14 Pro+ 5G को लॉन्च किया है.
Xiaomi Redmi Note 14 Series: Xiaomi ने आज इंडियन मार्केट मे अपने दमदार मिड रेंज स्मार्टफोन्स सीरीज (Xiaomi Redmi Note 14) को लॉन्च कर दिया है. Redmi Note 14 Series के लाइनअप में Xiaomi ने तीन स्मार्टफोन वेरिएंट Redmi Note 14 5G, Redmi Note 14 Pro 5G, Redmi Note 14 Pro+ 5G को लॉन्च किया है. इसके साथ ही कंपनी ने Redmi Buds 6, Xiaomi Sound Outdoor Speaker और Xiaomi Ultra Slim Power Bank को भी लॉन्च किया है.
Redmi Note 14 5G
Redmi Note 14 5G के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसे 3 कलर ऑप्शन (पर्पल, व्हाइट और ब्लैक) में लॉन्च किया है, जिसमें 50MP सोनी कैमरा, TUV Eye प्रोटेक्शन, के साथ ड्अुल स्टीरियो स्पीकर्स है. यूजर्स को इसमें 5110mAh की बैटरी के साथ 45W का चार्जिंग अडाप्टर मिलता है. स्मार्टफोन में 2100nits पीक ब्राइटनेस, Corning Gorilla ग्लास 5, इन बिल्ट AI और 120Hz अमोल्ड डिस्प्ले है. Redmi Note 14 5G को 17999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है, जिसकी फर्स्ट सेल 13 दिसंबर, 2024 को है.
Redmi Note 14 Pro 5G
Redmi Note 14 Pro 5G को यूजर्स के लिए ग्रीन, ब्लैक और पर्पल कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है. IP66+ रेटिंग वाले इस दमदार स्मार्टफोन को 50MP सोनी कैमरा, 5500mAh की बैटरी के साथ 45W के टर्बो चार्जिंग के साथ लाया गया है, जिसमें 3000nits पीक ब्राइटनेस, Corning Gorilla ग्लास Victus 2, इन बिल्ट AI और 1.5K कर्व्ड अमोल्ड डिस्प्ले है. Redmi Note 14 Pro 5G को 23999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है, जिसकी फर्स्ट सेल 13 दिसंबर, 2024 को है.
Redmi Note 14 Pro+ 5G
Xiaomi ने Redmi Note 14 Pro+ 5G को ब्लू, ब्लैक, पर्पल को कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टफोन को Xiaomi 29999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है, जिसकी फर्स्ट सेल 13 दिसंबर को है.
Redmi Buds 6
Xiaomi Sound Outdoor Speaker
Xiaomi Ultra Slim Power Bank