चीन की मोबाइल बनाने वाली कंपनी शाओमी अब अपने नए स्मार्टफोन मॉडल K20 सीरीज के साथ बाजार में उतरेगी. खबर है कि कंपनी इसके तहत तीन स्मार्टफोन Redmi K20, Redmi K20 Pro और Redmi K20 Pro Marvel Hero लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर सकती है. इन नए स्मार्टफोन की जानकारी शाओमी इंडिया के एमडी मनु कुमार जैन ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है. इसमें एक टीजर पोस्ट किया है. कंपनी इन स्मार्टफोन को 17 जुलाई को भारत में पेश करेगी. हालांकि इसकी कीमत को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि इन स्मार्टफोन की कीमत 25-30 हजार रुपये के आस-पास रह सकती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, Redmi K20 Pro स्मार्टफोन में 6.39 इंच की full HD+ रेज्यूलेशन वाली AMOLED डिस्प्ले है. इसमें फ्रंट कैमरे के लिए पॉप-अप मैकेनिज्म है. इस स्मार्टफोन का आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91 परसेंट है. खबर है कि रेडमी के20 प्रो की डिस्प्ले एचडीआर कंटेट को सपोर्ट करती है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 7 जेनेरेशन का इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है.

रेडमी के20 प्रो में Snapdragon 855 चिपसेट है. रेडमी के20 स्मार्टफोन में क्वालकॉम के Snapdragon 730 Soc प्रोसेसर है. इन दोनों स्मार्टफोन की बाकी स्पेसिफिकेशंस करीब-करीब एक ही है. इन स्मार्टफोन में गेम खेलने का अच्छा एक्सपीरियंस होगा, क्योंकि इसमें इससे जुड़ा बेहतरीन हार्डवेयर इस्तेमाल किया गया है.

कैमरे की बात की जाए तो इसमें भी रीयर कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. इन स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप है. यानी 48+8+13 मेगापिक्सल कैमरा सेटअप है. सेल्फी कैमरा 20 मेगापिक्सल का है. यह पॉप अप मेकैनिजम के साथ आता है.