Redmi ने उतारे वायरलेस ईयरबड, 12 घंटे करेगा काम और शोर भी कर देगा कम
Xiaomi के ब्रांड रेडमी (Redmi) ने मंगलवार को भारत में 1,799 रुपये कीमत में वायरलेस इयरफोन ईयरबड्स (wireless earphone earbuds) एस को लॉन्च कर दिया है.
Xiaomi के ब्रांड रेडमी (Redmi) ने मंगलवार को भारत में 1,799 रुपये कीमत में वायरलेस इयरफोन ईयरबड्स (wireless earphone earbuds) एस को लॉन्च कर दिया है. कंपनी का कहना है कि यह जल्द ही सभी खुदरा दुकानों पर भी उपलब्ध हो जाएंगे.
फिलहाल रेडमी ईयरबड्स एस की बिक्री 27 मई शुरू हो जाएगी और यह अमेजन इंडिया, मी डॉट कॉम, मी होम स्टोर्स और मी स्टूडियो आउटलेट्स के माध्यम से उपलब्ध होंगे.
Xiaomi इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अनुज शर्मा के मुताबिक कॉम्पैक्ट डिजाइन और आईपीएक्स4 रेटिंग जैसी सुविधाओं से रेडमी ईयरबड्स एस की बहुमुखी क्षमता और भी बढ़ जाती है, जिसका अलग-अलग जगह इस्तेमाल किया जा सकता है. हमें उम्मीद है कि रेडमी ईयरबड्स एस के साथ हमारे ग्राहकों को ऑडियो का एक शानदार अनुभव मिलेगा.
डिवाइस में गेम खेलने के दौरान ऑडियो लैग को कम करने के लिए समर्पित गेमिंग मोड (लो-लेटेंसी मोड) की सुविधा है. कंपनी के मुताबिक, ईयरबड्स एस चाजिर्ंग केस के साथ 12 घंटे तक चलने में सक्षम है.
Zee Business Live TV
इसके अलावा इसमें आसपास हो रहे शोर को कम करने का विकल्प (ENC) जैसा शानदार फीचर भी दिया गया है. इससे पहले खबर आई थी कि Xiaomi कथित तौर पर भारत में पोको एफ2 प्रो (Poco F2 Pro) के रूप में रेडमी के30 प्रो (Redmi K30 Pro) को रीब्रांड कर लॉन्च करने की योजना बना रही है.
अब गूगल प्ले सपोर्ट पेज पोको एफ2 प्रो का कोड नेम 'आईएमआई' दिखा रहा है, जो कि के30 प्रो का भी कोड नेम है. गिज्मो चाइना की खबर के अनुसार, इससे पता चलता है कि वास्तव में दोनों डिवाइस पोको एफ2 प्रो और रेडमी प्रो एक ही हैं.