Xiaomi ने नया स्मार्टफोन Redmi 7A भारत में किया लॉन्च, कीमत बेहद कम, इस तारीख से यहां खरीद सकेंगे
Redmi 7A: कंपनी इस स्मार्टफोन में 2 साल की वारंटी दे रही है. पावर बैक अप की बात करें तो इसमें 198 घंटे म्यूजिक प्ले, 30 घंटे VoLTE कॉलिंग और 13 घंटे वीडियो प्लेबैक किये जा सकते हैं.
चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Xiaomi ने भारत में अपने बजट स्मार्टफोन Redmi 7A को गुरुवार को पेश कर दिया है. यह एक बजट स्मार्टफोन है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 5,799 रुपये रखी है. इस स्मार्टफोन को आप आगामी 11 जुलाई को दिन के 12 बजे से फ्लिपकार्ट और mi.com पर खरीद सकते हैं. कंपनी के मुताबिक बहुत जल्द यह स्मार्टफोन ऑफलाइन स्टोर पर भी उपलब्ध होगा.
स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस
Redmi 7A में 5.45 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है
इसमें 2जीबी रैम और 16 जीबी रोम है. एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है
स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल (AI Sony IMX486) का रीयर कैमरा है और 5 मेगापिक्स्ल का फ्रंट कैमरा है.
बजट स्मार्टफोन रहते हुए इसमें 4000एमएएच की बैटरी लगी है
इसमें 2+1 कार्ड स्लॉट डिजाइन है
स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर है
कंपनी इस स्मार्टफोन में 2 साल की वारंटी दे रही है. पावर बैक अप की बात करें तो इसमें 198 घंटे म्यूजिक प्ले, 30 घंटे VoLTE कॉलिंग और 13 घंटे वीडियो प्लेबैक किये जा सकते हैं. कंपनी ने इसे तीन रंगों- मैट ब्लू, मैट ब्लैक और मैट गोल्ड रंगों में पेश किया है.