Xiaomi का नया स्मार्टफोन Redmi 7A जुलाई में होगा लॉन्च, कंपनी ने उठाया पर्दा
Xiaomi: रेडमी 7ए भारत में रेडमी 6ए की जगह लेगा. इस स्मार्टफोन की कीमत कितनी होगी, इस पर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. जैन के मुताबिक, कंपनी ने इस साल अप्रैल तक भारत में 2.36 करोड़ रेडमी 4ए, 5ए और 6ए स्मार्टफोन बेचे हैं.
चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी शाओमी भारत में फिर एक नया स्मार्टफोन Redmi 7A को जुलाई में भारत में पेश करेगी. इसका खुलासा खुद शाओमी इंडिया के प्रबंध निदेशक मनु कुमार जैन ने ट्विटर पर किया है. इसमें उन्होंने कहा है कि रेडमी 7ए भारत में रेडमी 6ए की जगह लेगा. इस स्मार्टफोन की कीमत कितनी होगी, इस पर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. जैन के मुताबिक, कंपनी ने इस साल अप्रैल तक भारत में 2.36 करोड़ रेडमी 4ए, 5ए और 6ए स्मार्टफोन बेचे हैं.
जैन के मुताबिक, शाओमी जुलाई में रेडमी 7ए के साथ-साथ भारत में के20 और के20 प्रो डिवाइस भी लॉन्च करेगी. गिजमोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, रेडमी 7ए अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पहले ही आ चुका है और इसमें स्नैपड्रैगन 439 चिपसेट लगा है. इसमें रेडमी 6ए की तरह मीडियाटेक चिपसेट नहीं लगा है
रेडमी 7ए में एचडी प्लस रिजॉल्यूशन के साथ 5.4 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है. यह क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 439 चिपसेट के साथ आता है. इसका 3जीबी/32जीबी वेरिएंट अभी उपलब्ध है. यह फोन MI 10 पर आधारित है और ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित है. इसमें 4000एमएएच की बैटरी लगी है.
अगर Redmi 7A की कीमत का अनुमान लगाया जाए तो यह ज्यादा महंगा स्मार्टफोन नहीं होगा. जैसा कि कहा जा रहा है कि यह Redmi 6A का एक तरह से रिप्लेसमेंट होगा तो यहां इस पर गौर किया जा सकता है कि Redmi 6A की शुरुआती कीमत 5,999 रुपये है और ऐसे में Redmi 7A की कीमत भी इसी के आस-पास रह सकती है.