रिसर्च फर्म IDC की मार्केट रिपोर्ट के अनुसार, भारत के स्मार्टफोन बाजार में 28.9% बाजार हिस्सेदारी के साथ, चीनी ब्रांड Xiaomi ने कैलेंडर वर्ष 2018 के दौरान भारत में 4.11 करोड़ हैंडसेट बेचे. रिपोर्ट में कहा गया है कि Xiaomi के Redmi 5A और Redmi Note 5/Pro सीरीज साल 2018 में सबसे तेजी से बिकने वाले उपकरणों के रूप में उभरे हैं. कुल मिलाकर, 14.23 करोड़ स्मार्टफोन भारत में 2018 के दौरान बेचे गए. सालाना आधार पर बिक्री में 14.5% की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IDC की रिपोर्ट में कहा गया है कि Xiaomi ने 2018 की चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 28.6 प्रतिशत तक बढ़ोतरी जारी रखी. कंपनी ने  बड़े पैमाने पर मार्केटिंग अभियानों और ऑफलाइन विस्तार के जरिए रेडमी सीरीज़ के डिवाइसेज़ को आगे बढ़ाया और ग्रामीण क्षेत्रों में स्टोर्स खोलने की शुरुआत की.

जबरदस्त हिट रहा Redmi 5A 

कंपनी ने नवंबर 2017 में बजट स्मार्टफोन Redmi 5A मात्र 5999 रुपये में पेश किया था जो धमाकेदार हिट रहा. इसी तरह  Redmi Note 5 सीरीज को एक साल पहले पेश किया गया था और यह 10000 रुपये के सेगमेंट में बेहद लोकप्रिय रहा. रेडमी नोट 5 (3 जीबी प्लस 32 जीबी) की कीमत 9,999 रुपये है. इसमें और बेहतर कैमरा और मेमोरी के साथ प्रो वर्जन (4 जीबी प्लस 64 जीबी) के लिए 3,000 अतिरिक्त लगाना होता है.

हर दूसरा स्मार्टफोन एक Xiaomi मॉडल

IDC का अनुमान है कि भारत में ऑनलाइन बेचा जाने वाला हर दूसरा स्मार्टफोन एक Xiaomi मॉडल है. लाइवमिंट की खबर के मुताबिक, आईडीसी की रिपोर्ट में कहा गया है, "ब्रांड ने 47.2% की हिस्सेदारी के साथ ऑनलाइन चैनल का नेतृत्व करना जारी रखा और 2018 की चौथी तिमाही में वीवो को पीछे छोड़ते हुए ऑफ़लाइन चैनल में दूसरे स्थान पर आ गया."

 

फोटो साभार - www.mi.com

सैमसंग दूसरे नंबर पर

2018 में 22.4% बाजार हिस्सेदारी के साथ, सैमसंग स्मार्टफोन बाजार में दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन कंपनी रही. “सैमसंग 2018 की चौथी तिमाही में 7.9% की गिरावट के साथ दूसरे स्थान पर रही. रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रिपल कैमरा के साथ हाल ही में लॉन्च हुए गैलेक्सी ए 7 (2018) की मांग 2018 की चौथी तिमाही में बढ़ी है, इसके बाद एंड्रॉयड गो मॉडल गैलेक्सी जे 2 कोर का नंबर है. उम्मीद की जा रही है कि सैमसंग इस महीने फ़्लैश बिक्री के माध्यम से अपनी नई ऑनलाइन एक्सक्लूसिव "एम सीरीज़" उपलब्ध कराएगी. आईडीसी इंडिया की एसोसिएट रिसर्च मैनेजर (क्लाइंट डिवाइसेज)  उपासना जोशी का कहना है कि सुपर प्रीमियम सेगमेंट में, सैमसंग ने अपने गैलेक्सी एस 9 सीरीज के साथ शीर्ष स्थान के लिए एप्पल को पीछे छोड़ दिया है.