Xiaomi एक ही दिन में गांवों में खोले 500 रिटेल स्टोर, बनाया यह रिकॉर्ड
Xiaomi ने एक दिन में सबसे ज्यादा स्टोर खोलने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है. शाओमी की योजना 2019 के अंत तक 5,000 स्टोर खोलने की है.
चीनी की सबसे बड़ी फोन निर्माता शाओमी ने कहा कि उसने भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में एक दिन में रिकॉर्ड 500 रिटेल स्टोर खोले हैं. 29 अक्टूबर को खोले गए एमआई स्टोर्स हाल ही में बड़े शहरों में खुले एमआई होम जैसे हैं. हालांकि शहरों में खुले एमआई होम अपेक्षाकृत बड़े हैं.
शाओमी ग्लोबल के उपाध्यक्ष और शाओमी इंडिया के प्रबंध निदेशक मनु कुमार जैन ने कहा कि कंपनी ने एक दिन में सबसे ज्यादा स्टोर खोलने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है. शाओमी की योजना 2019 के अंत तक 5,000 स्टोर खोलने की है जिससे लगभग 15,000 लोगों को रोजगार मिलेगा. शाओमी की इस कामयाबी को जीनियस वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है.
Xiaomi ने लॉन्च किया पहला 5G स्मार्टफोन, जानें Mi Mix3 के फीचर्स और कीमत के बारे में
ब्लैक फ्राइडे से पहले लॉन्च होगा Note 6 Pro
शाओमी इसी हफ्ते अपना नया प्रोडेक्ट रेडमी नोट 6 प्रो लॉन्च करने जा रही है. कंपनी इस फोन को दुनिया के सबसे बड़े शॉपिंग डे ब्लैक फ्राइडे की सेल के लिए लॉन्च कर रही है. यह फोन 22 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा. क्वाड 4 कैमरे वाले इस फोन की पहली बार बिक्री ब्लैक फ्राइडे के दिन की जाएगी.
रेडमी नोट 6 प्रो में कर्व्ड ग्लास और मेटर यूनिबॉडी डिजाइन दिया गया है. 6.26 इंच के एचडी प्लस डिस्प्ले वाले इस फोन का डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 1080 x 2280 पिक्सल है. फोन नौच फीचर्स के साथ आता है. रेडमी नोट 6 प्रो में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है. फ्रंट में भी 20 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.