भारत में चल रहे फेस्टिव सीजन की धमाका सेल में चीन की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी शाओमी भी कूद पड़ी है. शाओमी ने अपने मोस्ट पॉपुलर फोन रेंज में भारी डिस्काउंड और शानदार ऑफर्स देने का ऐलान किया है. अगर आप नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो आप इस मौके का फायदा उठा सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शाओमी ने अपने स्मार्टफोन्स पर लिमिटेड पीरियड डिस्काउंट की घोषणा की है और यह डिस्काउंट ऑफलाइन मार्केट से फोन खरीदने पर मिलेगा. शाओमी ने अपने चर्चित ब्रांड रेडमी वाई-2, रेडमी नोट-5 प्रो, एमआई ए-2 और एमआई मिक्स-2 पर ये ऑफर निकाले हैं. कंपनी इन ब्रांड की खरीद पर 3,000 रुपये से अधिक की छूट दे रही है. शाओमी द्वारा दिए जा रहे इन बंपर ऑफर्स का फायदा अब से लेकर 7 नवंबर तक उठाया जा सकता है. 

साथ ही इन स्मार्टफोन्स को बिना ब्याज वाली ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है. Paytm Mall और एसबीआई कार्ड से भुगतान करने पर कैशबैक का ऑफर भी दिया जा रहा है.

किस मॉडल पर कितनी छूट

स्मार्टफोन्स पर 3,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. अगर आप पेटीएम मॉल के जरिए एसबीआई कार्ड्स से भुगतान करते हैं तो वहां कैशबैक का भी ऑफर दिया जा रहा है.

रेडमी नोट 5 प्रो

शाओमी का यह लोकप्रिय ब्रांड है और यह 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरियंट में आता है. इसमें 12 और 5 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा दिया गया है. फ्रंट कैमरे की बात करें तो यह 20 मेगापिक्सल का है. इसकी स्क्रीन फुल एचडी 15.2 सेमी की है. बैटरी की बात करें तो नोट 5 प्रो में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है. इस फोन में फेस अनलॉक भी दिया हुआ है. यानी आपका फोन आपका चेहरा देखकर खुल जाएगा. इस फोन के कोनों को खासतौर से डिजाइन किया गया है, ताकि अगर आपका फोन गिर जाए तो उसकी स्क्रीन को कोई नुकसान नहीं हो. 

इस फोन पर 2000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. अगर पेटीएम मॉल में जाकर एसबीआई कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो यह छूट 3000 रुपये तक हो जाएगी. 

एमआई मिक्स-2

यह फोन फुल स्क्रीन डिसप्ले में है और 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है. एमआई मिक्स-2 सिरैमिक बॉडी में है. वर्टिकल रियर कैमरा दिया गया है.