Xiaomi MIUI 12: चीन की टेक्नोलॉजी कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने MIUI के नेक्स्ट वेरिएंट Xiaomi MIUI 12 को रिलीज करने की घोषणा की है. अगर आप शाओमी के स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो आप अपने हैंडसेट को Xiaomi MIUI 12 से जल्द ही अपडेट कर सकेंगे. इससे आपको स्मार्टफोन नए फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स के साथ अपडेट हो जाएगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने दी जानकारी में यह भी कहा है कि वह MIUI 11 developer ROM को भी अगले सप्ताह से रोकने जा रही है. बीजीआर की खबर के मुताबिक, MIUI के डेवलपर ने यूजर्स को यह जानकारी दी है. इसमें कहा गया है कि MIUI 11 को इसी सप्ताह तक अपडेट किया जा सकेगा. इससे यही समझा जा सकता है कि MIUI 12 अगले सप्ताह से ही लॉन्च होने जा रहा है. बता दें, MIUI 11 पहले से ही एंड्रॉयड बेस्ड है. माना जा रहा है कि MIUI 12 भी एंड्रॉयड 10 पर आधारित होगा. 

खबरों में कहा गया है कि शाओमी  MIUI 11 के डेवलपमेंट को लेकर दिक्कतों का सामना कर रही है. यहां तक कि इसकी दिक्कत एंड्रॉयड 10 के साथ भी थी. कंपनी के स्मार्टफोन Mi A3, Xiaomi Mi 9 Pro, Mi 10 और यहां तक कि Mi 10 Pro में भी MIUI 11 के अपडेट को लेकर परेशानी रही. इस वजह से चीन में यूजर्स को अपडेट मिलने में देरी भी हुई.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी MIUI 12 अपडेट कम से कम 40 मॉडल में मुहैया कराने की कोशिश में है. हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर इस बारे में कुछ स्पष्ट नहीं कहा गया है. कुल मिलाकर MIUI 11 का सफर अब खत्म होने वाला है. MIUI शाओमी का एक प्लेटफॉर्म है जिसके जरिये कंपनी यूजर को नए फीचर्स और सिस्टम को अपडेट करती रहती है