मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी शाओमी ने अब फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी में भी एक कदम आगे बढ़ा दिय़ा है. कंपनी ने अपने 30 वॉट वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी से पर्दा उठा दिया है. शाओमी ने इस टेक्नोलॉजी को मी चार्ज टर्बो नाम दिया है, जो 4,000 एमएएच बैटरी को केवल 25 मिनटों में 0 से 50 फीसदी चार्ज कर देता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जीएसएम एरेना की रिपोर्ट में कहा गया कि उसी आकार की बैटरी को फुल चार्ज करने में यह चार्जर 69 मिनट लगाता है, जबकि शाओमी क पुराना चार्जर- मी9 जो 20 वॉट का था, वह 3,300 एमएएच की बैटरी को 0 से 50 फीसदी 30 मिनट में चार्ज करता था. आने वाले समय में मी9 प्रो 5जी फ्लैगशिप स्मार्टफोन पहला फोन होगा, जो 30 वॉट मी चार्जर टर्बो टेक्नॉलजी से लैस होगा. स्मार्टफोन कंपनी ने कथित रूप से इसकी पुष्टि की है.

कंपनी ने हालांकि यह नहीं बताया कि इस तेज चार्जर को फोन के साथ ही दिया जाएगा या ग्राहकों को अलग से खरीदना होगा. रिपोर्ट में कहा गया कि शाओमी ने इससे पहले 100 वॉट वायर्ड चार्जर की झलक दिखलाई थी, लेकिन अभी तक इससे पर्दा नहीं हटाया है.