स्मार्टफोन कंपनी श्याओमी ने नया एमआई 10 यूथ 5जी स्मार्टफोन लॉन्च किया है. ये पिछले महीने लॉन्च हुए Mi 10 का ही थोड़ा डाउनग्रेडेड वर्जन है. चीन में इस फोन की बिक्री 30 अप्रैल से शुरू होगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एमआई 10 यूथ 5जी स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर, डुअल-मोड सस्पेंशन लिक्विड कूलिंग और रियर में 50X डिजिटल जूम के साथ एक क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. 

6 जीबी रैम प्लस 64जीबी रोम वाले फोन की कीमत तकरीबन 22,500 रुपये (2099 चायनीस युआन) में मुहैया होगा. 6जीबी प्लस 128 जीबी वाले मॉडल की कीमत लगभग 24,700 रुपये (2299 चायनीज युआन) तय की गई है. 8जीबी प्लस 256जीबी वाले मॉलड की कीमत लगभग 30,100 रुपये (2799 युआन) होगी.

Mi 10 Youth स्मार्टफोन में एचडीआर 10 प्लस सपोर्ट के साथ 6.57-इंच की एमोलेड फुल एचडी प्लस नॉच डिस्प्ले दी गई है. यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765 जी प्रोसेसर के साथ एड्रिनो 620 जीपीयू से ऑपरेट होता है.

ट्विस्टिंग कैमरा के लिए पेटेंट

श्याओमी ने ट्विस्टिंग कैमरा सिस्टम वाले स्मार्टफोन के लिए पेटेंट के लिए अप्लाई किया है. ट्विस्टिंग कैमरा सिस्टम में फोन प्राइमरी और सेल्फी शूटर के रूप में काम कर सकेगा. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

ट्विस्टिंग कैमरा सिस्टम से स्मार्टफोन में दो हिस्से शामिल होंगे. इसमें निचला आधा बड़ा हिस्सा होगा, जबकि छोटा आधा कैमरा मॉड्यूल रहेगा.

कैमरे के मॉड्यूल बाद वाले हिस्से को घुमाया जा सकता है, जिसके बाद सेल्फी शूटर के रूप में काम करने के लिए रियर कैमरा मॉड्यूल सामने आता है.