चीन की फोन निर्माता कंपनी शाओमी का नया स्मार्टफोन आज लॉन्च हो गया है. रेडमी नोट 6प्रो शाओमी का नया प्रोडेक्ट है और कंपनी ने इसे दुनिया के सबसे बड़े शॉपिंग डे ब्लैक फ्राइडे के लिए संभाल कर रखा था. 23 नवंबर को अमेरिका समेत कई देशों में ब्लैक फ्राइडे मनाया जाएगा और इस दिन दुनिया का सबसे बड़ी ऑनलाइन और ऑफलाइन शॉपिंग होगी. इस फोन की पहली बिक्री फ्लिपकार्ट पर 23 नवंबर से शुरू होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शाओमी के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट तथा भारत के प्रबंध निदेशक मनु कुमार जैन से अपने ट्वीटर पेज से Redmi Note 6Pro की लॉन्चिंग का ऐलान करते हुए कहा कि वह इस नए क्वाड 4 कैमरे वाले फोन की लॉन्चिंग को लेकर बहुत ही उत्साहित हैं.

उन्होंने बताया कि इसकी ऑनलाइन बिक्री कल यानी ब्लैक फ्राइडे से शुरू हो रही है. मनु कुमार ने नोट 6प्रो से खिंची गई कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. उनका कहना है कि इस फोन से ली गई तस्वीरें अद्भुत हैं और फोटोग्राफी के लिए यह स्मार्टफोन एक अलग ही अनुभव देगा.

 

ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने रेडमी नोट 6प्रो की बुकिंग पर शानदार ऑफर भी रखे हैं. 

रेडमी नोट 6 प्रो की खासियतें

Redmi Note 6 Pro फोन से आप कम रोशनी में शानदार तस्वीरें ले सकते हैं. इसमें नॉच-डिस्प्ले दिया हुआ है. नॉच डिस्प्ले के साथ थिक बॉटम चिन होगा कंपनी ने इस स्मार्टफोन को हाल में थाईलैंड में पेश किया था.

इस फोन में 4 कैमरे दिए हुए हैं. रेडमी नोट 6प्रो में 2 कैमरे फ्रंट में और 2 कैमरे रियर में होंगे. बैक कैमरे 12 मेगापिक्सेल और 5 मेगापिक्सेल के होंगे. मेन सेंसर को 1.4 माइक्रान पिक्सेल के साथ अपग्रेड किया गया है.

फ्रंट में 20 मेगापिक्सेल और 2 मेगापिक्सेल के कैमरे लगाए हुए हैं. इस फोन में 6.26 इंच का फुल HD+ LCD डिस्प्ले होगा. 

अगर कीमत की बात करें तो हालांकि कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है. लेकिन जानकार इसकी कीमत को 15,000 रुपये का आसपास मान कर चल रहे हैं. 

रेडमी नोट 5प्रो की कीमत

Redmi Note 6Pro की कीमतों का खुलासा करते हुए मनु कुमार जैन ने बताया कि डॉलर के मुकाबले रुपये की घटते-बढ़ते स्तर के कारण उन्हें इसकी कीमतें तय करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. लेकिन फिर भी उन्होंने भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए इसकी कीमतों इस तरह रखी गई हैं. 4 जीबी + 64 जीबी वाले नोट 6प्रो की कीमत 13,999 रुपये और 6 जीबी + 64 जीबी वाले फोन की कीमत 14,999 रखी गई है.

ब्लैक फ्राइडे पर विशेष छूट

मनु कुमार जैन ने बताया कि रेडमी नोट 6प्रो की ऑनलाइन बिक्री 23 नवबंर से शुरू की जाएगी. चूंकि कल ब्लैक फ्राइडे हैं, इसलिए ब्लैक फ्राइडे के दिन Redmi Note 6Pro की बुकिंग पर खास छूट भी ऑफर की जा रही है. दोनों ही प्रकार के फोन में 1,000-1,000 रुपये की छूट केवल ब्लैक फ्राइडे की बुकिंग पर मिलेगी. इसके अलावा एचडीएफसी बैंक के कार्ड से पेमेंट पर 500 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा. इस तरह ब्लैक फ्राइडे के दिए 4 जीबी+64 जीबी वाले नोट 6प्रो की कीमत 12,499 रुपये होगी और 6 जीबी+64 जीबी वाले फोन की कीमत 14,499 रुपये होगी.

Xiaomi रेडमी नोट का सफर 

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने 2014 में भारत के बाजार में कदम रखा था. उस समय कंपनी ने Mi 3 स्मार्टफोन भारत में पेश किया था. और शुरूआती तीन महीनों में 1,00,000 फोन बेचने में कामयाबी हासिल की थी. अगस्त में कंपनी ने फॉक्सकॉन के साथ मिलकर आंध्र प्रदेश में स्मार्टफोन बनाने का काम शुरू किया था.  

उसके बाद शाओमी ने लगातार नए-नए फोन भारतीय बाजार में उतारे और उनकी बिक्री में एक रिकॉर्ड भी बनाया. 2018 में फरवरी में रेडमी नोट 5 लॉन्च किया गया.

उसके बाद फुल स्क्रीन और डुअल कैमरे  वाला नोट 5प्रो. जून तक नोट 5 सीरिज की बिक्री मात्र 4 महीने में 50 लाख स्मार्टफोन पर पहुंच गई. नवंबर में नोट 6 प्रो लॉन्च किया गया.