Xiaomi ने हर 3 सेकंड में बेचे 2 स्मार्टफोन, पांच साल में की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री
Xiaomi: कंपनी ने कहा कि हम अपने 100 मिलियन स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बहुत आभारी हैं और हम बिक्री और रिटेल वर्टिकल्स के बाद प्रोडक्ट में बेटर यूजर एक्सपीरियंस के लिए कड़ी मेहनत करने का वादा करते हैं."
चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Xiaomi (शाओमी) ने भारत में जबरदस्त कारोबार किया है. कंपनी ने हर तीन सेकेंड में 2 स्मार्टफोन बेच रही है. शाओमी ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में बेहतरीन जगह बेहद कम समय में बना ली है. कंपनी का सीधा मुकाबला कोरियाई स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी सैमसंग से है. शाओमी के मुताबिक, कंपनी ने पांच साल में रिकॉर्ड 100 मिलियन यानी 10 करोड़ फोन बेचे.
Xiaomi ने शुक्रवार को घोषणा की कि उसने पिछले पांच वर्षों में भारत में 10 करोड़ से अधिक स्मार्टफोन बेचे हैं. कंपनी ने कहा कि "यह हमारी शुरुआत से अब तक लाखों फैंस से मिले प्यार का एक वसीयतनामा है. शाओमी इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर, मनु कुमार जैन ने कहा, "हमारे सामने बाजार में और भी ब्रांड हैं, फिर भी हमने जो आश्चर्यजनक उपलब्धि हासिल की है, वह कहीं नहीं है."
इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (IDC) के अनुसार, जुलाई 2014 से जुलाई 2014 तक की अवधि में यह मील का पत्थर हासिल किया गया है. कंपनी की रेडमी ए और रेडमी नोट सीरीज देश की सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन में शुमार रहे हैं. जैन ने कहा, "हम अपने 100 मिलियन स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बहुत आभारी हैं और हम बिक्री और रिटेल वर्टिकल्स के बाद प्रोडक्ट में बेटर यूजर एक्सपीरियंस के लिए कड़ी मेहनत करने का वादा करते हैं."
शाओमा लगातार आठ तिमाहियों से भारत में अग्रणी स्मार्टफोन ब्रांड रहा है, जिसमें IDC के अनुसार Q2 2019 के लिए 28.3 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी है. Redmi 6A और Redmi Note 7 Pro, Q2 2019 के लिए इंडस्ट्री में टॉप दो सबसे अधिक बिकने वाले स्मार्टफोन थे.