फेस्टिव सीजन में स्मार्टफोन की बिक्री पर कंपनियों ने शानदार छूट दी थी, लेकिन फेस्टिव सीजन खत्म होते ही फोन निर्माता कंपनियों ने अपने-अपने प्रोडेक्ट्स के दाम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं. रियलमी के बाद श्याओमी ने अपने स्मार्टफोन की कीमतों में इजाफा किया है. रुपये की गिरती कीमत और बढ़ती लागत को देखते हुए चीनी हैंडसेट निर्माता श्याओमी ने अपने किफायती स्मार्टफोन्स रेडमी 6 और रेडमी 6 की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है. इसके साथ ही कंपनी ने मी पॉवरबैंक 2आई और मीटीवी (32 इंच प्रो और 49 इंच प्रो वेरिएंट्स) की कीमतों में भी बढ़ोतरी की घोषणा की है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

श्याओमी ग्लोबल के उपाध्यक्ष और श्याओमी इंडिया के प्रबंध निदेशक मनु जैन ने ट्वीट कर कहा, "मी के कदरदानों! डॉलर के खिलाफ रुपया इस साल की शुरुआत से 15 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है, जिससे लागत बढ़ गई है. इसलिए हम रेडमी 6, रेडमी 6ए, मी पॉवरबैंक 2आई और मी टीवी (32 इंच प्रो और 49 इंच प्रो) की कीमतें बढ़ा रहे हैं."

इन मॉडलों के बढ़े दाम

कंपनी ने कहा कि नई कीमतें 11 नवंबर से प्रभावी होंगी. अब रेडमी 6ए (2जीबी रैम और 16 जीबी रोम) की कीमत 600 रुपये बढ़कर 6,599 रुपये होगी, जबकि इसका 2 जीबी रैम और 32 जीबी रोम वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये होगी. कंपनी का एक और किफायती मॉडल रेडमी 6 (3 जीबी रैम और 32 जीबी रोम) की कीमत अब 8,499 रुपये होगी. मी एलईडी टीवी 4सी प्रो 32 और मी एलईडी टीवी 4ए प्रो 49 की कीमत क्रमश: 15,999 रुपये और 31,999 रुपये होगी. श्याओमी का 10,000 एमएएच के मी पॉवर बैंक 2आई ब्लैक कीमत 100 रुपये बढ़कर 899 रुपये हो गई है.

इस हफ्ते की शुरुआत में चीन की स्मार्टफोन निर्माता रियलमी ने अपने दो लोकप्रिय किफायती हैंडसेट्स की कीमतें बढ़ाई थी. कंपनी ने रियलमी सी1 की कीमत 1000 रुपये बढ़ाकर 7,999 रुपये कर दी तथा रियलमी 2 (3जीबी वेरिएंट) की कीमत 500 रुपये बढ़ाकर 9,499 रुपये कर दी थी.