चीन की कंपनी Xiaomi ने चीन के बाजार में 75 इंच का नया TV लॉन्‍च किया है. यह Mi TV 4S सीरीज का है. प्रीमियम मेटल बॉडी वाले इस TV में 4K स्‍क्रीन के अलावा AI वॉयस रिकॉग्निशन और पैचवाल यूजर इंटरफेस दिया गया है. 75 इंच वाला Mi TV 4S का डिस्‍प्‍ले HDR रेडी है. इसमें 64 बिट ए53 क्‍वाड कोर प्रोसेसर के साथ-साथ 2जीबी रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल स्‍टोरेज 8जीबी की है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

75 इंच वाले Xiaomi Mi TV 4S के फीचर्स

इस TV में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi, Bluetooth और DTS-HD Dolby Audio जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 75-inch Mi TV 4S शाओमी के खुद के पैचवॉल इंटरफेस के साथ आता है. इसमें वॉयस रिकॉग्निशन जैसे फीचर भी हैं. इस TV के साथ दिया जा रहा रिमोट भी काफी सिंपल है और इसमें काफी कम बटन दिए गए हैं.

ये है Xiaomi के 75 इंच TV की कीमत

Xiaomi ने अपने इस 75 इंच वाले 4K TV को 7,999 युआन (लगभग 82,100 रुपये) कीमत में लॉन्च किया है. हालांकि, अभी तक इस संदर्भ में कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि इसे भारत में कब लॉन्‍च किया जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि Xiaomi अगले साल अपने इस नए TV को भारत में लॉन्च कर देगी.