World's Smallest PC: टेक्नोलॉजी के बारे में कहा जाता है कि यह बेहद तेजी से अपडेट होती है. इसी का नतीजा है कि अब दुनिया में च्यूइंग गम के पैकेट जितना छोटा पर्सनल कंप्यूटर (PC) भी आ गया है. जी हां, आपको भी यह जानकर हैरानी हो रही होगी. चीन की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी B2GO ने इस बेहद खास एंड्रॉयड पीसी X96s को बनाया है. यह हाईटेक स्मॉल गैजेट एक एंट्री लेवल की टीवी स्टिक है जो टीवी और कंप्यूटर को स्मार्ट बना देता है. यह गैजेट इतना छोटा है कि इसका वजन मात्र 31 ग्राम है. अगर इसके आकार की बात करें तो यह सिर्फ 98 x 33 x 13 मिलीमीटर है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छोटे साइज के बावजूद काफी पावरफुल

इस नन्हें से पर्सनल कंप्यूटर में Quad core Amlogic S905Y2 CPU लगा है. इसे आसानी से मॉनिटर या टीवी से कनेक्ट किया जा सकता है. इसके लिए इसें फुल साइट पोर्ट दिया गया है. मेमोरी की बात करें तो इसमें 4जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनेल स्टोरेज कैपेसिटी है.

हां, यूजर चाहे तो इसमें माइक्रो एसडी कार्ड के जरिये इटंरनल स्टोरेज को 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इस डिवाइस में H.265 डिकोडिंग सपॉर्ट के साथ 4K अस्ट्रा-एचडी रेजॉलूशन के साथ पिक्चर या वीडियो देखने का फीचर मौजूद है. वॉयस क्वालिटी भी इसमें कम नहीं है. इसमें 5.1 सराउंट आउटपुट दिया गया है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

कनेक्टिविटी है जबरदस्त

X96s डिवाइस Android 8.1 TV OS पर काम करता है. कनेक्टिविटी में इसमें ड्यूल बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ वर्जन 4.2 मौजूद है. यह एप्पल एयरप्ले, मिराकास्ट, DVD, HDMI 2.0, DLNA, ISO फाइल्स के साथ NTSC और PAL ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम से लैस है. इस डिवाइस से 3D गेमिंग और वीडियो का आनंद लिया जा सकता है. बता दें कि यह डिवाइस अभी सिर्फ चीन में ही उपलब्ध है. अगर कीमत की बात करें तो 6600 रुपये इसकी शुरुआती कीमत है.