ठंड का समय शुरू हो गया है और ये बदलता मौसम इंसान के शरीर ही नहीं बल्कि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को भी परेशान करता है. सर्दी आपके स्मार्टफोन की बैटरी को बहुत नुकसान पहुंचा सकता है. ज्यादा ठंडा मौसम स्मार्टफोन की लाइफ को कम करता है, यानी जो फोन 4 साल चल सकता है उसकी लाइफ आधी होकर 2 साल हो सकती है. स्मार्टफोन को कोल्ड और हीटिंग कंडीशन के हिसाब से बनाया जाता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि लिथियम आयन बैटरी ठंडे टेम्परेचर के कांटेक्ट में आते हैं इसकी परफॉर्मेंस कम होने लगती है. बता दें कि ज्यादा ठंड होने पर फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है. चलिए जानते हैं ऐसे कौन से तरीके हैं जो आपको इस मौसम में अपनाने चाहिए जिससे आपके फोन को खराब होने से बचाया जा सके. 

फोन के टेंपरेचर से न करें लापरवाही 

जब भी आप ठंड में घर से बाहर निकलें तो फोन को हाथ में रखने के बजाय गर्म कपड़ो के अंदर रखें क्योंकि ज्यादा ठंड होने पर सिर्फ फोन की बैटरी ही नहीं बल्कि डिस्प्ले भी खराब हो सकता है. अगर ज्यादा ठंड में फोन को बाहर रखेंगें तो फोन की टच-सेंसिटिविटी खराब हो सकती है जिससे आप आगे फोन का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. 

ठंडे फोन को सीधे चार्ज पर न लगाएं 

अगर आपके फोन का टेंपरेचर बहुत कम है तो इसे सीधा चार्ज पर न लगाएं क्योंकि ऐसा करने से आपके फोन की बैटरी डैमेज हो सकती है. अगर बैटरी को खराब होने से बचाना चाहते हैं तो सबसे पहले बैटरी के तापमान को नॉर्मल होने दें, यानी फोन को कम से कम 30 मिनट के लिए नॉर्मल होने के बाद चार्ज करें. 

बार-बार चार्ज करने से बचें 

ठंड के इस मौसम में फोन की बैटरी लाइफ कम होती है, इसलिए स्मार्टफोन को बार बार चार्ज न करें और बेहतर होगा कि फोन की बैटरी सेविंग मोड तो ऑन करलें. लगभग सभी एंड्रॉयड फोन में ये ऑप्शन आपको मिलता है जिसके साथ बैकग्राउंड में चल रहीं ऐक्टिविटीज को कम करते हुए बैटरी बचाता है.